Balaghat Road Accident: तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार की मौके पर मौत
Balaghat Road Accident: बालाघाट के लालबर्रा-वारासिवनी सड़क मार्ग सड़क कार की टक्कर से बाइक सवार निजी स्कूल संचालक की मौत हो गई है।
By Rahul Raikwar
Edited By: Rahul Raikwar
Publish Date: Mon, 03 Jul 2023 05:32:35 PM (IST)
Updated Date: Mon, 03 Jul 2023 05:32:35 PM (IST)

Balaghat Road Accident: बालाघाट/लालबर्रा, नईदुनिया प्रतिनिधि। लालबर्रा-वारासिवनी मुख्य मार्ग पर सोमवार को दोपहर डेढ़ बजे ग्राम खमरिया नाले के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद कार चालक मौके से अपनी कार को लेकर ग्राम खमरिया अंतर्गत चिंदिया के जंगल में चला गया और वहां पर टायर निकाल रहा था उतने में आक्रोशित पचास से अधिक ग्रामीणों ने जंगल में पहुंचकर चालक सहित उसमें सवार लोगों को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
निजी स्कूल का संचालक था मृतक
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम नेवरगांव निवासी लिखनलाल पटले 45 वर्ष एक निजी स्कूल का संचालक है। वह सोमवार को अपने आवश्यक कार्य से लालबर्रा तहसील मुख्यालय बाइक में सवार होकर जा रहा था। इसी दौरान वारासिवनी-लालबर्रा मार्ग पर खमरिया नाले के पास काले रंग की कार क्रमांक एमपी 20 जेए 5530 जो कि भोपाल से चार लोगों को लेकर ग्राम साकड़ी डोंगरमाली जा रही थी। जिसके चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए सामने से आ रहे बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। घटना में बाइक सवार ने माैके पर दम तोड़ दिया।
वाहन के साथ फरार हो गया था कार चालक
इधर घटना के बाद कार का टायर पंचर होने पर चालक ने घटनास्थल से वाहन को लेकर फरार हो गया और तीन किलोमीटर दूर खमरिया के जंगल में कार ले जाकर टायर निकाल रहा था कि ग्रामीणों ने वहां जाकर घेराबंदी करके चालक समेत सभी को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना देकर सुपुर्द कर दिया।
इनका कहना है
ग्राम नेवरगांव का एक निजी स्कूल का संचालक बाइक से लालबर्रा की ओर आ रहा था। तभी लालबर्रा-वारासिवनी की तरफ से साकड़ी डोंगरमाली जा रही कार के चालक ने टक्कर मार दी। बाइक चालक की मौके पर मौत हो गई।कार का एक टायर घटना के बाद पंचर हो गया था। चालक ने घटनास्थल से कार को लेकर जंगल में चला गया था।वहां पर टायर निकालने की जानकारी ग्रामीणों को लगी। ग्रामीण वहां मौके पर गए और चालक सहित कार में सवार लोगों को पकड़ लिया। जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने जाकर सभी को हिरासत में लिया है। वहीं शव का पंचनामा कार्यवाही पूरी कर पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंप दिया है। मामले में जांच की जा रही है।-अमित भावसार, थाना प्रभारी लालबर्रा।