CM In Balaghat: बालाघाट (नईदुनिया प्रतिनिधि)। लाड़ली बहना सम्मेलन में मंगलवार को मलाजखंड पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेशभर में 1.25 करोड़ और बालाघाट जिले में 3.41 लाख महिलाओं के आवेदन स्वीकृत हुए हैं।
आठ जून से विविध कार्यक्रम होंगे। इसमें आठ को प्रदेशभर में ग्राम सभाएं होंगी। नौ को उत्सव होगा और 10 जून को शाम पांच से छह बजे के बीच स्थानीय कार्यक्रम होंगे। 10 जून को शाम छह बजे के बाद सिंगल क्लिक के माध्यम से पात्र महिलाओं के बैंक खाते में एक हजार रुपये की राशि डालूंगा। ये राशि बैंक खाते में 11 जून को पहुंचेगी।
शिवराज ने कहा कि मेरा मकसद महिलाओं को लखपति क्लब में लाना है। प्रदेश की महिलाएं मजबूत बनें, यही मेरी जिंदगी का उद्देश्य है। लाड़ली बहना सेना में छोटे गांवों में 11 महिलाएं और बड़े गांवों में 21 महिलाएं शामिल होंगी। वे स्व-सहायता समूह योजना, कन्यादान योजना, लाड़ली बहना जैसी योजनाओं में मदद करेंगी। सीएम ने 208 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास व भूमिपूजन किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बेरोजगार युवकों के लिए प्रदेश सरकार ‘मुख्यमंत्री सीखो और कमाओ’ योजना शुरू कर रही है। इसके पंजीयन 15 जून से शुरू होंगे। युवाओं को विभिन्न संस्थाओं में न सिर्फ काम सिखाया जाएगा, बल्कि उन्हें वहां नौकरी भी मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि तत्कालीन कांग्रेस की सरकार ने कई कल्याणकारी योजनाओं को बंद कर दिया था। बैगा व भारिया जाति की महिलाओं को एक हजार रुपये देने की योजना कमल नाथ सरकार ने बंद कर दी थी। कन्यादान योजना के साथ विद्यार्थियों को लैपटाप देने की योजना भी बंद कर दी। कमल नाथ ने प्रदेश में किसानों का कर्जा माफ नहीं किया।
हमने तय कर दिया कि अब लाड़ली बहनों के बैंक खाते में ₹1 हजार हर माह डाले जायेंगे... pic.twitter.com/mRDiXdV8IP
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 6, 2023
मुख्यमंत्री ने हट्टा की काजल मेश्राम को खगोल विज्ञान में पढ़ाई के लिए आस्ट्रेलिया जाने पर बधाई व शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश को कोई होनहार विद्यार्थी, चाहे वह किसी भी जाति का हो, वर्ग को हो, अच्छी पढ़ाई से वंचित नहीं रहेगा। प्रदेश की भाजपा सरकार ऐसे मेधावी बच्चों की मेडिकल से लेकर इंजीनियरिंग कालेजों की 50 से 60 लाख रुपये की फीस भर रही है। किसी भी प्रतिभावान बच्चे की कालेज फीस उनके माता-पिता नहीं, उनका ये मामा भरेगा। इस दौरान मुख्यमंत्री ने काजल मेश्राम को आस्ट्रेलिया जाने को लेकर स्वीकृति पत्र प्रदान किया।
मैंने फैसला किया है...
लाड़ली बहना योजना के साथ हर गांव में लाड़ली बहना सेना बनाएंगे... pic.twitter.com/cEjQHSkBW8
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 6, 2023
कार्यक्रम में पूर्व विधायक भगत सिंह नेताम ने मुख्यमंत्री से मलाजखंड क्षेत्र में विकास कार्याें की मांग रखी, जिस पर मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि ग्राम भंडारपुर मार्ग पर उच्च स्तरीय पुल बनाया जाएगा। सुधनवा सिंह नेता महाविद्यालय, मलाजखंड में बाउंड्रीवाल व समतलीकरण के साथ यहां एमएमसी व एमए की कक्षाएं शुरू करने तथा नगर पालिका मलाजखंड से बिरसा तक मार्ग को डिवाइडरयुक्त तथा सौंदर्यीकरण करने की घोषणा की।