लांजी (नईदुनिया न्यूज)। नगर के दखनीटोला स्थित सूने मकान में दिन दहाड़े चोरी की वारदात सामने आई है। जिसमें चोरों ने सोने चांदी के जेवरात सहित 80 हजार नकदी चोरी कर फरार हो गए।जानकारी के अनुसार थाना लांजी के ग्राम पंचायत बिसोनी अंतर्गत दखनीटोला के निवासी अजित कुमार मेश्राम के घर में गुरुवार को करीब 12 से दो बजे के मध्य अज्ञात चोरों ने 80 हजार रुपये नकदी सहित मंगलसूत्र का हार जिसमें सोने के मणी जिनकी किमत लगभग 35000 रुपये, चांदी की पायल जिसकी कीमत लगभग 4000 रूपये का सामान पार कर दिया। घटना की शिकायत थाने में दर्ज कराई गई है।दखनीटोला निवासी अजित कुमार मेश्राम शासकीय माध्यमिक शाला ओटेकसा में पदस्थ है।वहीं पत्नी अनुसया मेश्राम अनुसूचित जनजाति कन्या छात्रावास में छात्रावास अधीक्षक है।पुत्री इंदौर में पढ़ाई कर रही है।अजित कुमार मेश्राम ने बताया कि पति पत्नी दोनों अपने अपने कार्यक्षेत्र में गए हुए थे। ड्यूटी से लौटने के बाद जब शाम को छह बजे दोनों पति पत्नी घर आए तो घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था।घर के अंदर लोहे की कुदाली रखी हुई थी। घर के अंदर प्रवेश करने पर पता चला कि घर में चोरी हुई है। अंदर कमरों की आलमारी से नकदी समेत जेवरात लेकर चंपत हो गए।पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
कुछ दिनों पूर्व पास के मंदिर में हुई थी चोरीः कुछ दिनों पूर्व ही उक्त मकान से लगा हुआ मंदिर में भी चोरी की वारदात घटित हुई थी। जिसमें चांदी के आभूषण चोरों द्वारा चोरी कर ले जाया गया है। चोरी की घटना के संबध में आसपास के लोगों ने बताया कि उक्त व्यक्ति जिसने चोरी की है वह खेत के रास्ते से आते देखा है। जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई है।कुछ दिनों से अज्ञात लोगों को भटकते हुए देखा गया है।