Lok Sabha Election Result 2024 : नईदुनिया प्रतिनिधि, बालाघाट। कल मंगलवार को लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होंगे। राजनीतिक दल अभी से अपनी-अपनी जीत के दावों के साथ जीत के जश्न की तैयारी में जुट गए हैं। बालाघाट में कांग्रेस ने एक लाख मतों के अंतर से जीत का दावा किया है। जीत को यादगार बनाने के लिए कांग्रेस भाजपा से दो कदम आगे चल रही है। पार्टी ने नागपुर के एक होटल में डेढ़ लाख बूंदी के लड्डू का आर्डर दिया है। वहीं, ढोल-नगाड़ों तथा डीजे के लिए कांग्रेस ने राजनांदगांव (छत्तीसगढ़) की बैंड पार्टी को बुक कर लिया है।
भाजपा की तो, पार्टी ने मतगणना में अपने कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी देने के लिए बैठकें शुरू कर दी हैं। रविवार को भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं की भीड़ भी नजर आई। जीत के दावे के साथ भाजपा ने इसका जश्न मनाने के लिए बैंड पार्टी, हलवाई से लेकर फूल-मालाओं के विक्रेताओं को तैयार रहने कह दिया है। वहीं, रविवार को कांग्रेस प्रत्याशी ने प्रेस कान्फ्रेंस लेकर शनिवार शाम मीडिया में आए एग्जिट पोल को भ्रामक बताया है। कांग्रेस प्रत्याशी सम्राट सिंह सरस्वार ने कहा कि सत्ताधारी ऐसे पूर्वानुमान बताकर कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं का मनोबल गिराना चाहते हैं, लेकिन इस बार उनका ये पैंतरा काम नहीं आएगा।
कांग्रेस शहर (बालाघाट) अध्यक्ष श्याम पंजवानी ने बताया कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी। इसके लिए पार्टी स्तर पर नागपुर में लड्डू और राजनांदगांव में डीजे व धुमाल का आर्डर दिया गया है। साथ ही सम्राट सिंह सरस्वार के वजन (75 किलो) के बराबर फूलों का आर्डर भी दिया गया है। चुनाव परिणाम आने के बाद शहर के विभिन्न मार्गाें से होते हुए विजयी जुलूस निकालने की तैयारी है। वहीं, भाजपा के मीडिया प्रभारी अभय कोचर ने बताया कि भाजपा जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त है।
सभी से तैयार रहने कहा गया है। शाम को पार्टी विजय जुलूस निकालेगी। भाजपा प्रत्याशी भारती पारधी भी जीत को लेकर इतनी आश्वस्त हैं कि उन्होंने अपने घर में सांसद कार्यालय यानी जनता से मिलने के लिए आफिस बनवाना शुरू कर दिया है। रविवार को आफिस में फर्नीचर और पेंटिंग का काम चलता रहा। घर के सामने की दीवार को लाल रंग से रंगकर उस पर अयोध्या के श्रीराम मंदिर की पेंटिंग की जा रही है। घर के सामने गट्टू लगाना जैसे काम शुरू हो गए हैं।
एग्जिट पोल में चुनाव परिणाम के रुझान आने के बाद बालाघाट में कांग्रेस नेताओं को ईवीएम में छेड़छाड़ का डर सता रहा है। रविवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने प्रेस कान्फ्रेंस के माध्यम से परिणामों में गड़बड़ी की आशंका जाहिर की। सम्राट सिंह सरस्वार ने कहा कि एग्जिट पोल, भाजपा की चाल है ताकि कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं, एजेंटों का मनोबल गिरे, लेकिन हम आश्वस्त हैं और जीत के लिए तैयार हैं। श्री सरस्वार ने कहा कि भ्रामक रुझान सामने लाकर भाजपा धांधली करना चाहती है।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष व बैहर विधायक संजय उइके ने कहा कि परिणाम को प्रभावित करने के लिए माहौल बनाया जा रहा है। प्रशासनिक अमले पर मानसिक दबाव बनाने के लिए एग्जिट पोल के आंकड़े सामने लाए गए हैं। बालाघाट-सिवनी संसदीय क्षेत्र में एकतरफा माहौल नहीं है। यह हम अपने कार्यकर्ताओं के फीडबैक के आधार पर कह रहे हैं। श्री उइके ने कहा कि अगर एग्जिट पोल के अनुसार परिणाम आते हैं तो ईवीएम पर फिर उंगली उठेगी। इस दौरान बालाघाट विधायक अनुभा मुंजारे, वारासिवनी विधायक विवेक विक्की पटेल मौजूद रहे।
कांग्रेस द्वारा एग्जिट पोल के आंकड़ों पर आशंका और ईवीएम में छेड़छाड़ की संभावना जताने पर भाजपा ने इस कांग्रेस की रीति-नीति का हिस्सा बताया। भाजपा प्रत्याशी भारती पारधी ने कहा कि दो दिन पहले बालाघाट कलेक्टर के निमंत्रण पर मुझे और कांग्रेस प्रत्याशी को मतगणना स्थल, ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने बुलाया गया था। तब वहां उन्होंने सारी व्यवस्थाओं को लेकर संतुष्टि जाहिर की थी।
कलेक्टर पर विश्वास जताया था। आज एग्जिट पोल के रुझान आने के बाद ईवीएम में गड़बड़ी की आशंका जाहिर कर रहे हैं। ये शुरू से कांग्रेस की रीति-नीति रही है। चार जून को परिणाम आने के बाद बालाघाट ही नहीं, देशभर के कांग्रेस नेता व राहुल गांधी भी ईवीएम पर अंगुली उठाएंगे, जो कांग्रेस की आदत रही है।