बालाघाट (नईदुनिया प्रतिनिधि)। ग्रामीण थाना नवेगांव के गायखुरी से गोंगलई मार्ग पर पटवारी प्रशिक्षण भवन से 50 मीटर दूर खेत में शनिवार को एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की शिनाख्त मोबाइल के आधार पर पुलिस थाना लालबर्रा के ग्राम घटोलगांव निवासी नरेंद्र पिता गौरीशंकर बलोने 22 वर्ष के रूप में हुई। पुलिस ने सूचना मिलने पर शव बरामद किया। पंचनामा कार्रवाई पूरी करते हुए शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में कराकर स्वजनों को सौंप दिया। वहीं मर्ग कायम कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
घटना के संबंध में मृतक के स्वजनों ने बताया कि नरेंद्र बलोने शुक्रवार को घर में बिना बताए निकला था। शनिवार को सुबह 11 बजे पुलिस के माध्यम से जानकारी मिली कि गायखुरी से गोंगलई मार्ग पर पटवारी प्रशिक्षण भवन से लगे खेत में नरेंद्र मृत में पड़ा हुआ है। बताया गया नरेंद्र कोसमी में अपने रिश्तेदारी में आया था। शनिवार को मार्निंग वॉक में घूमने गए लोगों ने खेत में मृत हालत में देखा गया। जिसकी सूचना पुलिस को मिलने पर मौके पर गए। जहां पास में ही बाइक खड़ी की हुई थी। ग्रामीण थाना नवेगांव टीआइ प्रदीप खन्नाा ने बताया कि नरेंद्र बिलोने द्वारा प्रथम दृष्टया आत्महत्या करना प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल मर्ग कायम कर मामले में विवेचना शुरू कर दी गई है। घटना के संबंध में मृतक के स्वजनों ने बताया कि नरेंद्र बलोने शुक्रवार को घर में बिना बताए निकला था। शनिवार को सुबह 11 बजे पुलिस के माध्यम से जानकारी मिली कि गायखुरी से गोंगलई मार्ग पर पटवारी प्रशिक्षण भवन से लगे खेत में नरेंद्र मृत में पड़ा हुआ है। बताया गया नरेंद्र कोसमी में अपने रिश्तेदारी में आया था। शनिवार को मार्निंग वॉक में घूमने गए लोगों ने खेत में मृत हालत में देखा गया। जिसकी सूचना पुलिस को मिलने पर मौके पर गए। जहां पास में ही बाइक खड़ी की हुई थी।