Balaghat News : नई दुनिया प्रतिनिधि, लामता बालाघाट। जिले के थाना चांगोटोला क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक-एक में बुधवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब गांव के ही प्रकाश शर्मा के खेत में बने एक कुएं में 17 वर्षीय नाबालिग का शव देखा गया। खबर लगते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।
पुलिस ने बताया कि 30 अक्टूबर से घर से लापता थी। स्वजनों ने देर तक घर न लौटने पर पहले उसकी गांव तथा अपने रिश्तेदारों के घर पतासाजी की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिलाा। स्वजनों ने मंगलवार को पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने धारा 363 के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया और नाबालिग की तलाश शुरू की।
बुधवार सुबह कुछ ग्रामीणों ने घर के पीछे प्रकाश शर्मा के खेत में बने कुएं में शव देखा और अन्य ग्रामीणों व पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर खाट के सहारे शव को बाहर निकाला। काली रंग की जैकेट पहने हुए थी। पुलिस ने शव बरामद करने के बाद एफएसएल टीम को सूचना दी। टीम ने शव तथा मौका स्थल का बारीकी से मुआयना किया और साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव स्वजनों को सौंप दिया है तथा मर्ग कामय कर मामले की जांच की जा रही है।
थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह बघेल ने बताया कि स्वजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने 363 के तहत प्रकरण दर्ज कर नाबालिका की तलाश शुरू की थी। बुधवार को उसका शव गांव में एक कुएं से बरामद किया गया है। शव के पास से एक डाट पेन भी मिला है, लेकिन जैकेट के जेब से शरीर के अासपास सुसाइड नोट नहीं मिला है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का है। इसके लिए पुलिस ने मृतका के घर की भी तलाश की है तथा स्वजनों के बयान दर्ज किए हैं। मृतका ने आत्महत्या क्यों की है, कारण अज्ञात है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। इसकी विवेचना की जा रही है।
टीम द्वारा पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश देने के बाद कर्मी शव लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना हुए। प्रथम दृष्ट्या आत्महत्या प्रतीत हो रहा है। आगे की जांच जारी है। कुएं में किशोरी के शव के पास में एक डॉट पेन भी मिला है, लेकिन लड़की के जेब में या शरीर में कही भी सुसाइट नोट नहीं मिला है। घर पर तलाश की जा रही है।