Balaghat News : लामता रेलवे स्टेशन के टेलीफोन एक्सचेंज रूम में लगी आग, मची अफरा तफरी
Balaghat News : लामता व नैनपुर के दमकल अमले ने पाया आग पर काबू
By Dheeraj Bajpaih
Edited By: Dheeraj Bajpaih
Publish Date: Fri, 19 May 2023 01:09:48 PM (IST)
Updated Date: Fri, 19 May 2023 01:17:22 PM (IST)
Balaghat News : बालाघाट, नईदुनिया प्रतिनिधि। लामता रेलवे स्टेशन के टेलीफोन एक्सचेंज रूप में शुक्रवार को आग की लपट उठने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे बालाघाट व नैनपुर के दमकल अमले ने जब तक काबू पाया तब तक टेलीफोन एक्सचेंज पूरी तरह से जल चुका था।
शार्ट सर्किट से लगी आग
सुबह करीब साढ़े 10 से 11 बजे के बीच शार्ट सर्किट से आग लग गई। जब धुआं बाहर निकला तो इसकी जानकारी रेलवे स्टाफ को हुई। स्टाफ ने इसकी सूचना अपने वरिष्ट स्टाफ को दी। तकनीकी स्टाफ टेलीफोन एक्सचेंज रूम की जांच में जुटा है कि कितना नुकसान हुआ है।
पूरी जांच के बाद ही मिलेगी जानकारी
लामता रेलवे स्टेशन से होकर गोंदिया से बालाघाट होकर जबलपुर जाने वाली ट्रेन सुबह एक सुबह के समय व दूसरी शाम के समय गुजरती है। इसके साथ ही गया चैन्नई एक्सप्रेस, रीवा-इतवारी, चांदाफोर्ट एक्सप्रेस के साथ ही बड़ी संख्या में मालगाड़ी गुजरती हैं। इस आग की घटना की वजह से ये ट्रेने प्रभावित हुईं या फिर नहीं, अभी जानकारी नहीं है। लामता रेलवे स्टेशन के स्टाफ का कहना है कि पूरी जांच के बाद ही जानकारी दी जा सकेगी।