Snake Bite: बालाघाट/कटंगी, नईदुनिया प्रतिनिधि। शासकीय प्राथमिक शाला जमुनिया में कक्षा पहली की छात्रा को जहरीले सांप ने डस दिया। जिससे उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने सूचना मिलने पर शव बरामद किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को रोज की तरह छात्रा पलक पिता संत कुमार भलावी उम्र पांच वर्ष छह स्कूल गई थी। तभी दोपहर में साढ़े 12 बजे स्कूल में स्थित शौचालय में बाथरूम के लिए गई थी। बाथरूम से वापस आने पर शिक्षकों को सांप के डसने की जानकारी दी। जिस पर शिक्षकों ने बिना देरी किए उसे मोटरसाइकिल में बैठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटंगी में लाकर भर्ती कराए। जहां पर डाक्टर ने छात्रा का उपचार शुरू कराया गया। करीब ढाई बजे डाक्टर द्वारा पलक भलावी को मृत घोषित कर दिया।
घटना के संबंध में शिक्षक सुरेश कुमार ठाकुर ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर में छात्रा पलक भलावी स्कूल स्थित परिसर में के बाथरूम में गई थी। जहां से वापस आने पर उसने बताया कि उसे सांप ने डस दिया है। जिसे तत्काल ही मोटरसाइकिल में बैठालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटंगी लेकर गए। उसकी उपचार के बाद कुछ देर में मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे ग्राम जमुनिया में शोक का माहौल है।
मृतका के पिता संत कुमार भलावी ने बताया कि उसके परिवार में उसकी एक ही बेटी थी और कक्षा पहली में पढ़ती थी। शुक्रवार को भी रोज की तरह गांव के स्कूल में पढ़ने गई थी। स्कूल से जानकारी मिली थी कि पलक बाथरूम गई थी वहां उसे सांप ने डस दिया है, जब कटंगी अस्पताल गए तो उपचार के बाद मौत हो गई। बताया गया है कि स्कूल परिसर में जहां शौचालय है उसी जगह छेद है। उसी से निकलकर सांप ने उसकी बेटी को डस दिया।
इनका कहना
शासकीय प्राथमिक शाला जमुनिया में कक्षा पहली की एक छात्रा को सांप ने डस दिया था। जिससे उसकी उपचार के दौरान कटंगी अस्पताल में मौत हो गई। सूचना मिलने पर शव बरामद कर पंचनामा कार्यवाही पूरी की। शव का पोस्टमार्टम करवाकर स्वजनों को साैंप मर्ग कायम किया है।-पीएल अहाके, सहायक उपनिरीक्षक, पुलिस थाना कटंगी