बालाघाट (नईदुनिया प्रतिनिधि)। नगर में सीएटीसी नौ एनसीसी का पांच दिवसीय कैंप का गुरुवार को समापन किया गया।कैंप ब्रिगेडियर आरके चिक्कारा, एसएम ग्रुप हेडक्वाटर जबलपुर के निर्देशन में और 6 मप्र स्वतंत्र कंपनी एनसीसी बालाघाट के कमांडिंग आफिसर ले कर्नल एम रविचंद्रन के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।इस कैंप में बालाघाट जिले की चार शैक्षिक संस्थाओं के 48 एसडी एवं 16 एसडब्ल्यू कुल 64 कैडेट्स ने भाग लिया।जो इस वर्ष बी प्रमाण पत्र की परीक्षा देंगे। कैंप के दौरान मेप रीडिंग, फील्ड क्राफ्ट एवं बेटल क्राफ्ट, कम्युनिकेशन, नेशनल इंटीग्रेसन, लीडरशिप और हेल्थ एवं हाइजीन पर व्याख्यान दिए गए। कैंप के दौरान यातायात पुलिस, अग्निशमन टीम बालाघाट, चाइल्ड केयर संस्थान परवाह द्वारा कैडेट्स को जागरूक किया गया। इसके अतिरिक्त कैडेट्स को व्याख्यान के द्वारा पर्यावरण सचेतना पर चर्चा की गई।पांच दिवसीय कैंप के दौरान फायरिंग, मॉक ड्रील, चित्रकला करवाई।इसमें फायरिंग प्रतियोगिता परीक्षा में प्रथम स्थान पर सरदार पटेल विश्व विद्यालय के गुलशन पटले, मॉक ड्रील, प्रतियोगिता परीक्षा में पीजी कालेज बालाघाट के खुमेश देशमुख, चित्रकला प्रतियोगिता में सरदार पटेल विश्वविद्यालय की आयुशी अग्ने ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
खमरिया में हर्षोलास के साथ मनाई गई राजा भोज की जयंती
खमरिया (नईदुनिया न्यूज)। जनपद पंचायत लालबर्रा के ग्राम खमरिया में 23 फरवरी को शाम चार बजे महाराजा राजा भोज की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस मौके पर सर्वप्रथम उपस्थितजनों द्वारा राजा भोज की प्रतिमा के समक्ष पूजा अर्चना किया गया।इस दौरान उपस्थितजनों द्वारा नमन किया गया। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने कहा कि राजा भोज को भारत में पंवार समाज आराध्य माना जाता है और पंवार समाज में राजा भोज के वंशज भी है। प्रसिद्ध एवं माध्यम शासक राजा भोज जिन्होंने अपनी राजधानी धार को बनाया था। कार्यक्रम को अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के पश्चात शाम को भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कृष्णराम चौधरी,अनुप पटले, चैनलाल टेंभरे, कोमल चौधरी, संतोष चौधरी, बालकृष्ण बिसेन सरपंच, गुलाब पटले, प्रमोद चौधरी, दिगम्बर चौहान, कमलेश टेंभरे, भवेश चौधरी, सोनू चौहान, योगराज पटले, अनिल टेंभरे सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।