बालाघाट।नईदुनिया प्रतिनिधि।आजादी इतने साल बाद भी देश और प्रदेश में स्वर्णकार समाज को जो हक और अधिकार मिलने चाहिए था वह नहीं मिला है।उसके योगदान के बाद भी जो राजनैतिक भागीदारी मिलनी चाहिए वह नहीं मिली है। जिसका सबसे बड़ा एक कारण सामाजिक एकजुटता का न होना है स्वर्णकार समाज ही अलग.अलग संगठनो में बंटा होने से इसकी शक्ति और मजबूती कमजोर दिखाई देती रही है लेकिन अब समाज को एकजुट करने और समाज की शक्ति से राजनीतिक दलों को परिचित कराने के लिए सर्व स्वर्णकार समाज कल्याण समिति ने एक पहल प्रदेश में सूत्रधार प्रदेश अध्यक्ष राजेश वर्मा और मुख्य संयोजक देवदत्त सोनी के नेतृत्व में निकाली गई रथ यात्रा प्रदेश के 22 जिलो का भ्रमण करते हुए मुख्यालय पहुंची। जिसके बाद सभा समारोह का आयोजन किया गया जिसमें जिले में पहली बार स्वर्णकार समाज एक मंच पर दिखाई दिया।
05 दिसंबर से शुरु हुई रथ यात्रा
सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष राजेश वर्मा ने कहा कि र्स्वणकार समाज की एकता, बौद्धिक, सामाजिक, शिक्षा, आर्थिक व राजनैतिक क्षेत्र में भागीदारी बढ़ाने व समाज के सर्वांगीण विकास के लिए स्वर्णकार कल्याण जागृति यात्रा की शुरूआत 5 दिसंबर को मैहर स्थित मां शारदा के आशाीर्वाद से प्रारंभ की गई। कभी सोचा नहीं था कि प्रदेश में समाज की ओर से यात्रा का स्वागत ऐसा होगा। अब तक प्रदेश के 22 जिलो के दौरे में सामाजिक लोगो ने जिस जनसमूह के साथ यात्रा का स्वागत किया है वह समाज की एकता को प्रदर्शित करता है। यात्रा का मूल उद्देश्य ही समाज को जागृति, संगठित और कल्याण के भाव को लेकर किया गया है। उन्होंने कहा कि हमें समाज के उत्थान और हितो के लिए एक साथ आना होगा। जब हम संगठित होंगे तो हमारी ताकत नजर आएगी। उन्होंने कहा कि यदि हम संगठित होकर राजनीतिक दलों से पंचायत, नगरीय निकाय या फिर विधानसभा में प्रतिनिधित्व मांगते है तो राजनीतिक दलों के सामने दमदारी नजर आएगी और यदि राजनीतिक दल इसकी अवहेलना करते है तो इसके परिणाम भी उन्हें भुगतने होगा।
करवा सकेंगे समस्याओं को हल
यात्रा मुख्य संयोजक देवदत्त सोनी ने कहा कि यात्रा के माध्यम से पूरे प्रदेश में निवासरत स्वर्णकार समाज को एकजुट करना है ताकि सामाजिक एकजुटता की ताकत से वह शासन, प्रशासन के समक्ष अपनी मांगो को रखकर उसका हल करवा सके। उन्होंने कहा कि सरकार से हमारी प्रमुख मांग है कि सरकार स्वर्णकार बोर्ड का गठन करें और पिछड़ा वर्ग आयोग व वित्त विकास निगम में स्वर्णकार समाज को प्रतिनिधित्व दिया जाए। प्रदेश सरकार द्वारा हर समाज के भवन के लिए भूमि दी जा रही है हमारी भी मांग है कि सरकार स्वर्णकार धर्मशालाओं के लिए जमीन आबंटित करें ताकि स्वर्णकार धर्मशाला बनाई जा सके। इस दौरान डॉ. सरोज सोनी, यात्रा प्रभारी ओपी सोनी, राकेश सोनी, जिलाध्यक्ष अजय सोनी, महाराष्ट्रीयन स्वर्णकार समाज जिलाध्यक्ष रमेश येरपुड़े, भैयालाल श्रीरंग समेत अन्य मौजूद रहे।
-----