नईदुनिया, बालाघाट (Balaghat Crime)। जिले के हट्टा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम करियादंड में 65 वर्षीय वृद्ध की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बरामद कर पंचनामा किया है, मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।
पुलिस अधीक्षक नगेन्द्र सिंह ने बताया कि हट्टा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम करियादंड में वृद्ध हीरासिंह पिता पंचमसिंह की फुलचंद पन्द्र के द्वारा कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी गई है। मामले में हट्टा थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए हत्या के कुछ घंटों में ही आरोपित युवक को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध हत्या का अपराध दर्ज किया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपित ने पूछताछ में बताया कि उसके बेटा बार-बार बीमार हो जाता था जिससे उसे शक था कि हीरालाल जादू-टोना करता है, और उसी ने उसके बेटे पर भी जादू-टोना कर दिया है जिसके कारण ही उसके तबियत ठीक नहीं हो रहा हैं। जिससे ही क्षुब्द होकर उसने कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी हैं।
वहीं जिले के रामपायली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम रामपायली चौक में बीती रात करीब 11:30 बजे 3 से 4 अज्ञात युवकों ने ग्राम की ही एक युवक को ईंट पत्थर से मारकर घायल कर दिया है। जिसे उसके परिजनों ने जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया है।
घायल युवक निखिल पिता योगराज चौरे 24 वर्ष ग्राम रामपायली निवासी ग्राम में ही लगे मेले में छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम देखने के लिए जा रहा था तभी वह रामपायली चौक पहुंचा ही था कि चौक में खड़े तीन से चार अज्ञात युवकों ने उसके साथ गाली-गलौज कर ईंट पत्थर से प्रहार करके पीटा। थोड़ी देर बाद वह उसके दोस्तों को घायल अवस्था में पड़ा हुआ दिखाई दिया। इसकी जानकारी उसके परिजनों को दी गई।
जिले के कटंगी में तिरोड़ी पुलिस ने मंगलवार को शाम पांच बजे तालाब किनारे ताश के पत्तों पर जुआ खेलते चार लोगों को पकड़ा है। जिनके पास से 2250 रुपये जब्त किए गए। पुलिस बोली - मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग तालाब समीप जुआ खेल रहे हैं।
मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर सितेश तिवारी 27 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक चार कटंगी, रितेश ताराम 23 वर्ष, गगन मर्सकोले 22 वर्ष दोनों निवासी वार्ड क्रमांक तीन तिरोड़ी, राशिद 26 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक चार तिरोड़ी निवासी शामिल हैं। पुलिस ने सभी आरोपितों के विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।