MP News: हाथ-पैर नोचकर खा गए कुत्ते, रेलवे ब्रिज के पास मिला नवजात का शव
कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत डेंजर रोड मार्ग पर रेलवे ब्रिज के पास मंगलवार शाम मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां जंगल में एक नवजात का शव मिला, जिसे आवारा श्वान नोच रहे थे। जब तक राहगीर श्वानों को भगाते, तब तक श्वान नवजात के हाथ व पैर खा चुके थे।
By Paras Pandey
Edited By: Paras Pandey
Publish Date: Tue, 06 Feb 2024 08:27:12 PM (IST)
Updated Date: Tue, 06 Feb 2024 08:27:12 PM (IST)
नवजात को नोचता देख दो युवतियों ने श्वानों को खदेड़ा बालाघाट, नई दुनिया प्रतिनिधि। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत डेंजर रोड मार्ग पर रेलवे ब्रिज के पास मंगलवार शाम मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां जंगल में एक नवजात का शव मिला, जिसे आवारा श्वान नोच रहे थे। जब तक राहगीर श्वानों को भगाते, तब तक श्वान नवजात के हाथ व पैर खा चुके थे।
    ये नजारा देखकर लोग सहम गए। डेंजर रोड से गुजर रहीं कुछ युवतियों ने ह्दयविदारक घटना को देखकर श्वानों को भगाया, लेकिन इस दौरान नवजात की मौत हो चुकी थी। इसकी सूचना भी युवतियों ने 100 डायल पुलिस व कोतवाली थाना को दी। 
       नगर पुलिस अधीक्षक अंजुल अयंक मिश्रा व कोतवाली निरीक्षक प्रकाश वास्कले ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में भेजा। शव का बुधवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा। रेलवे ब्रिज के पास नवजात का क्षत-विक्षत शव मिलने के कबाद पुलिस विवेचना में जुट गई है।  
       
      पुलिस के सामने कई सवाल हैं। क्या किसी ने प्रसव के बाद अंधेरे में इसे फेंका था या फिर प्रसव के बाद मौत होने पर उसे दफना दिया गया, जिसे श्वानों ने निकालकर नोच लिया, जैसे बिंदुओं पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।  
       
   नाभि में लगा मिला नीले रंग का टैग 
     
      नवजात के शव को देखकर पुलिस यह अनुमान लगा रही है कि उसका जन्म किसी निजी अस्पताल में हुआ होगा। दरअसल, नवजात की नाभि में नार काटे जाने के बाद नीले कलर का टैग मिला है। पुलिस सरकारी अस्पतालों के साथ निजी अस्पतालों में हाल ही में हुए प्रसवों की जानकारी जुटा रही है।  
      
       इस घटना में लोगों की असंवेदनशीलता भी सामने आई। मंगलवार को रोज की तरह डेंजर रोड मार्ग से लगातार वाहन गुजरते रहे और नवजात का शव देखने के बाद भी पुलिस को इसकी सूचना नहीं दी। वहीं, उसी मार्ग से गुजर रहीं दो युवतियों ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए न सिर्फ पुलिस को इसकी जानकारी दी बल्कि श्वानों के जबड़े से नवजात को छुड़ाने का प्रयास भी किया। पुलिस के मौके पर पहुंचने तक युवतियां वहां मौजूद रहीं।  
       
   इनका कहना... 
     
      डेंजर रोड में रेलवे ब्रिज के पास नवजात का शव मिलने की सूचना मिली थी। शव बरामद किया गया है, जिसका बुधवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा। मामले की गंभीरता को देखते हुए बारीकी से जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।