MP News: मौत का तार...करंट की चपेट आने से बाइक सवार तीन की मौत, जा रहे थे मंदिर
जानकारी के अनुसार, ग्राम सर्रा निवासी सेवक पांचे अपनी पत्नी रेणुका और भतीजा भोजराज के साथ बाइक पर सवार होकर जंगल के रास्ते से देवलगांव मंदिर में पूजन-अर्चन करने जा रहे थे। तार के चपेट में आते ही तीनों झुलस गए, बाइक भी जल गई। तीनों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई।
Publish Date: Tue, 24 Jun 2025 08:46:03 PM (IST)
Updated Date: Tue, 24 Jun 2025 09:07:35 PM (IST)
करंट लगने से तीन की मौत। नईदुनिया प्रतिनिधि, बालाघाट। लांजी थाना क्षेत्र के ग्राम सर्रा से नेवरवाही के बीच गुलपुर के जंगल वाले मार्ग पर मंगलवार सुबह सात बजे बाइक पर सवार एक ही परिवार के तीन लोग जिंदा जल गए। पुलिस के अनुसार सड़क के किनारे एक पेड़ की डाल झूल रही थी, जिस पर 11 केवी लाइन टूट कर गिरी थी। इसी डाल के संपर्क में आ जाने से बाइक सवार करंट की चपेट में आ गए।
तार की चपेट में आने से मौत
जानकारी के अनुसार, ग्राम सर्रा निवासी सेवक पांचे अपनी पत्नी रेणुका और भतीजा भोजराज के साथ बाइक पर सवार होकर जंगल के रास्ते से देवलगांव मंदिर में पूजन-अर्चन करने जा रहे थे। तार में करेंट प्रवाहित हो रहा था, जिससे मोटर साइकिल के चपेट में आते ही तीनों झुलस गए, बाइक भी जल गई। तीनों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई, उनका शरीर का काफी हिस्सा जल गया।
ये भी पढ़ें- Railway News: रेलवे ने दी बड़ी राहत...रानी कमलापति, बीना और इटारसी स्टेशनों से होकर गुजरेगी स्पेशल ट्रेन
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
इस दर्दनाक हादसे की जानकारी मिलने पर लांजी थाना पुलिस, विद्युत विभाग का अमला मौके पर पहुंचा। लांजी विधायक राजकुमार कर्राहे भी मौके पर पहुंचे। पुलिस के अनुसार, सर्रा निवासी सेवकराम (30) पिता प्यारेलाल पांचे अपनी पत्नी रेणुका पांचे (28) और काका भाई भोजराज (28) पिता यादोराव पांचे के साथ देवलगांव के दुर्गा मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे। तीनों बाइक पर सवार थे, पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।