बालाघाट (नईदुनिया प्रतिनिधि)। वार्ड क्रमांक 24 झुग्गी बस्ती में नालियां चोक समेत अन्य व्याप्त समस्याओं को लेकर नईदुनिया द्वारा तीन दिसंबर के अंक में प्रमुखता के साथ समाचार का प्रकाशन किया गया था। जिसे नगर पालिका ने संज्ञान में लेते हुए झुग्गी बस्ती में सफाई का कार्य करवा है और इस दौरान अमले ने रहवासियों को भी कचरा नाली व खुले स्थान पर फेंकने के बजाय डस्टबीन में ही अलग-अलग रखने और कचरा वाहन आने पर वाहन में डालने की सलाह दी है।
नालियों की सफाई, निकाला कचरा
नगर पालिका के स्वास्थ्य प्रभारी सूर्यप्रकाश उके ने बताया वार्ड क्रमांक 24 में नालियां चोक होने से पानी की निकासी न होने और उसमें गदंगी जमा होने से रहवासियों को हो रही समस्या से अवगत कराया गया था। जिसके बाद उनके द्वारा कर्मचारियों को भेजकर नालियों को साफ करवाकर कचरा निकाला गया है। उन्होंने बताया कि नालियों की सफाई हो जाने के बाद अब पानी की निकासी की समस्या रहवासियों को नहीं होगी। उन्होंने बताया कि नियमित रुप से नालियों की साफ-सफाई का कार्य किया जा रहा है।
नकली पुलिसकर्मी बनकर दो युवक मांग रहे थे रुपये
बालाघाट (नईदुनिया प्रतिनिधि)। कटंगी थाना क्षेत्र के कलगांव में नकली पुलिसकर्मी बनकर एक युवक से रुपयों की मांग करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने नकली पुलिसकर्मी बने युवकों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि थाने में पीड़ित राजेन्द्र पिता खोपचंद गौतम (26) जाम निवासी ने शिकायत दर्ज करवाई है। जिसमें उसने बताया है कि अजय नागदेवे आगरवाड़ा, टिकेश रुद्रकर कलगांव निवासी ने एक राय होकर कलगांव से तुमसर मार्ग पर नकली पुलिसकर्मी बनकर अवैध रुप से रुपयों की मांग की है। शिकायत उपरांत पुलिस ने दोनो आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है। कटंगी थाने से इस मामले की विवेचना सहायक उपनिरीक्षक रामप्रसाद मेश्राम कर रहे है।