बालाघाट में राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर दो बाइक की भिड़ंत में एक की मौत, तीन घायल
जानकारी के अनुसार, हट्टा थाना क्षेत्र का आशीष पिता दिलीप पांचे (25) और छोटे भाई आसाराम पांचे और गांव के ही विशाल पिता आमिर पांचे के साथ खैरगांव से बाइक में गोंदिया जा रहा था। बताया गया कि आशीष और आसाराम दोनों रोजगार के लिए हैदराबाद जाने घर से निकले थे।
Publish Date: Mon, 25 Aug 2025 09:32:16 PM (IST)
Updated Date: Mon, 25 Aug 2025 09:34:46 PM (IST)
बालाघाट सड़क हादसे में घायल।नईदुनिया प्रतिनिधि, बालाघाट। सिवनी-बालाघाट-गोंदिया राष्ट्रीय राज्यमार्ग फोरलेन 543 में सोमवार देर शाम दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हैं। नेशनल हाइवे में इस महीने यह दूसरा हादसा है। गलत दिशा में तेज रफ्तार वाहन चलाना, हादसे का कारण बन रहा है। सोमवार को हुई घटना के पीछे यही कारण सामने आया है।
जानकारी के अनुसार, हट्टा थाना क्षेत्र का आशीष पिता दिलीप पांचे (25) और छोटे भाई आसाराम पांचे और गांव के ही विशाल पिता आमिर पांचे के साथ खैरगांव से बाइक में गोंदिया जा रहा था। बताया गया कि आशीष और आसाराम दोनों रोजगार के लिए हैदराबाद जाने घर से निकले थे।
वह गोंदिया पहुंचकर ट्रेन से हैदराबाद जाने वाले थे। आशीष की बाइक किरनापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दिगोधा के पास पहुंची ही थी कि सामने से बाइक पर अकेले आ रहे किरनापुर के मर्री निवासी सावन पटले की बाइक से जोरदार भिड़ंत हो गई। बताया गया कि सावन गलत दिशा में तेज रफ्तार में बाइक चला रहा था।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि 25 वर्षीय आशीष ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि सावन पटले की हालत गंभीर है। आसाराम और विशाल को भी चोटें आईं हैं। सभी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस मृतक आशीष का शव मर्चुरी में सुरक्षित रखवा दिया है, जिसका मंगलवार को पोस्टमार्टम होगा।