Balaghat Crime : नईदुनिया प्रतिनिधि, बालाघाट। जिले के चांगोटोला की ग्राम पंचायत पादरीगंज के एक पंच को सरपंच के विरोध में शिकायत करना भारी पड़ गया है। शिकायत के चलते आपसी रंजिश रखे सरपंच के भाई ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर पहले तो पंच की जमकर पिटाई की है, जिसके बाद उसे रेलवे पटरी में उन्होंने फेंक दिया है। मारपीट की इस वारदात में गंभीर रूप से घायल हुए पंच को उपचार के लिए जिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया हैं।
मामले के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सतीश पिता कुंजबिहारी अग्रवाल 54 वर्ष पादरीगंज थाना चांगोटोला निवासी है और व वार्ड क्रमांक आठ का पंच है। दो माह पूर्व गांव के सभी दस पंचों ने गांव के सरपंच के विरुद्ध भ्रष्टाचार को लेकर कलेक्टर से शिकायत किए थे। इसी बात की रंजिश सरपंच पाल रहा था। इसी बीच गांव में ही आयोजित शादी समारोह में शामिल होकर वह रात के समय वह अपने घर वापस आ रहा था।
अकेला देखकर सरपंच के भाई शंकर मड़ाबी सहित अन्य तीन लोगों ने उसे पकड़ लिया और हाथ व मुक्काें से उसके साथ जमकर मारपीट की। जिसके बाद उसे घसीट कर रेलवे पटरी पर फेंक दिया और वहां से भाग गए। जिसके बाद गुजर रहे कुछ लोगों ने उसे पटरी पर पड़ा देखा और उठा कर उसे घर लेकर आए जिसके दूसरे दिन पंच ने इस मामले की शिकायत चांगोटोला थाना पुलिस से की गई और उसे लामता अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है, यहां से बेहतर उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया है।