बालाघाट। नईदुनिया प्रतिनिधि।
बसंत पंचमी के अवसर पर मंगलवार को चक्रवती महाराजा राजा भोज की जन्म जयंती क्षत्रय पंवार समाज द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर मोती तालाब स्थित राजा भोज की प्रतिमा पर माल्या-अर्पण कर पूजा-अर्चना की गई है। वहीं आयुष राज्य मंत्री रामकिशोर कांवरे ने भी जयंती समारोह स्थल पर पहुंचकर राजा भोज, मां गढ़कालिका की पूजा-अर्चना कर क्षत्रिय पंवार समाज को राजा भोज जयंती की बधाई दी हैं।
चौक-चौराहों पर स्थापित महापुरुषों का किया सम्मान
चक्रवती राजा भोज की जन्म जयंती के अवसर पर राजा भोज जयंती युवा संगठन द्वारा छात्रावास से रैली निकाली गई। वहीं सम्राट भोज पंवार संगठन द्वारा भटेरा चौक से रैली निकली गई। इसी के साथ उपनगरीय पंवार संगठन बुढ़ी व स्वाभिमान सांस्कृतिक पंवार समिति कोसमी समिति द्वारा भी रैली निकाली गई। शहर के विभिन्ना स्थानों का भ्रमण करते हुए समस्त बाइक रैली वीरांगना रानी अवंती बाई चौक पर एकत्रत हुई। यहां पर रानी अवंती बाई को माल्यार्पण कर रैली आगे बढ़ी और नगर भ्रमण के दौरान चौक-चौराहों पर स्थापित महापुरुषों को माल्यार्पण कर उनका सम्मान किया गया। यह रैली अवंती चौक से काली पुतली चौक, राजघाट चौक, महावीर चौक, सुभाष चौक, हनुमान चौक, आजाद चौक, आंबेडकर चौक से मोती तालाब में स्थापित राजा भोज की प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर समाप्त हुई।
बड़ा कुनबा हमारा और हमारी पहचान भगवाध्वज
मोती तालाब गार्डन में आयोजित राजा भोज जयंती समारोह के दौरान पूर्व कृषि मंत्री व बालाघाट विधायक गौरीशंकर बिसेन ने क्षत्रय पंवार समाज को एकजुट करने के लिए कहा कि हमारा कुनबा बहुत बड़ा है। पूरे मध्य भारत में पंवार समाज है और हमारे वंशज राजा भोज और हमारी पहचान भगवाध्वज है। इसी के भरोसे हमें पूरे समाज को एकता के सूत्र में पिरोने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि हमारे आराध्य प्रभु श्रीराम है और लंबे संघर्ष के बाद आराध्य प्रभु श्रीराम का मंदिर उनकी जन्म स्थली अयोध्या में बनने जा रहा है। ऐसे में पुरे पंवार समाज को अग्रिम पंक्ति में खड़े होकर भव्य मंदिर निर्माण के लिए सहयोग करना हैं।
महाप्रसाद का वितरण कर किया समापन
जयंती समारोह स्थल पर राजा भोज की प्रतिमा के पास सौन्द्रीकरण व स्टील ग्रील चबूतरा निर्माण का विधिवत पूजन कर शुभारंभ करवाया गया। वहीं पूजा-अर्चना व मां गढ़कालिका की आरती के बाद सामाजिक उदबोधन के पश्चात महाप्रसादी का वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर परसवाड़ा के पूर्व विधायक मधु भगत, पूर्व अध्यक्ष राष्ट्रीय पंवार क्षत्रिय महासभा डॉक्टर बीएम शरणागत, राष्ट्रीय पंवार क्षत्रय महासभा महासचिव पुष्पा निरंजन बिसेन, मौसम हरिनखेड़े, भारती पारधी,मनोज टेंभरे, राष्ट्रीय क्षत्रिय पंवार महसभा उपाध्यक्ष अशोक बिसेन, सहकोषाध्यक्ष दिलीप राहंगडाले, राष्ट्रीय राजा भोज स्मारक समिति के उपाध्यक्ष राज हरिनखेड़े, जिला राजा भोज स्मारक समिति अध्यक्ष आरसी अमूले, पंवार-मांदी समिति अध्यक्ष आरसी देशमुख, जिला क्षत्रिय पंवार समाज जिलाध्यक्ष खीरसागर पारधी, मां गढ़कालिका पंवार समाज अध्यक्ष कल्पना तुरकर, राजा भोज पंवार समिति अध्यक्ष डॉ. शेरसिंह बिसेन समेत अन्य सामाजिक लोग मौजूद रहे।