बालाघाट (नईदुनिया प्रतिनिधि)। भाई बहन के अटूट स्नेह का त्योहार रक्षाबंधन आगामी 11 अगस्त को मनाया जाएगा। इस दौरान बड़ी संख्या में दूरदराज रहने वाले भाई-बहन एक दूसरे से मिलने के लिए परिवार के साथ एक दूसरे के घर पहुंचते है। वहीं बालाघाट के अधिकतर परिवार महाराष्ट्र के नागपुर, गोंदिया, भंडारा, जबलपुर समेत अन्य स्थानों पर रहते है। जिनका रक्षाबंधन त्योहार के लिए आना शुरू भी हो चुका है। ऐसे में त्योहार के दौरान ही महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश के यात्रियों के लिए सुगम साधन बनी रीवा-इतवारी ट्रेन बंद हो गई है, जिससे यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है।
बस का सफर है महंगाः
बालाघाट से जबलपुर व महाराष्ट्र के बीच आवागमन के लिए नियमित रुप से चलने वाली ट्रेनों का संचालन पहले से ही बंद है। बड़ी मुश्किल से स्पेशल ट्रेन रीवा-इतवारी, चांदाफोर्ट सप्ताह में तीन दिन चलती है। जिसमें भी टिकट को लेकर हमेशा ही इंतजार की स्थिति निर्मित होती है। ऐसे में रीवा-इतवारी ट्रेन का तीन दिन तक आवागमन बंद रहना यात्रयों के लिए काफी दिक्कतों भरा हो गया है। अब इन यात्रियों को बसों का महंगा सफर कर अपने घर या रिश्तेदारों के यहां आना होगा। वहीं ट्रेन बंद हो जाने से बसों में काफी भीड़ की स्थिति भी निर्मित हो रही है।
रेलवे प्रबंधन के बताए अनुसार महाराष्ट्र के कन्हान रेलवे स्टेशन और उसके आसपास के क्षेत्र में इलेक्ट्रिक कार्य के चलते रीवा-इतवारी समेत अन्य महानगरों की ओर चलने वाली ट्रेन बंद कर दी गई है। जिससे इस मार्ग पर आवागमन बाधित हो चुका है। वहीं यात्रियों के बताए अनुसार ट्रेन को अचानक ही बंद करना सिर्फ और सिर्फ बसों को फायदा पहुंचाने के लिए किया गया है।उन्होंने बताया कि रक्षा बंधन के त्योहार के बीच ट्रेन को बंद करना सोची समझी साजिश के तहत ही किया गया है।
बालाघाट होते हुए रीवा से इतवारी व इतवारी से रीवा के बीच चलने वाली ट्रेन आगामी 08 अगस्त मंगलवार, दस अगस्त गुरुवार व 13 अगस्त को बंद रहेगी वहीं वापसी जो होनी है नौ अगस्त, 11 अगस्त व 14 अगस्त को वह भी नहीं होगी। रीवा इतवारी ट्रेन के बंद होने की जानकारी लगने पर जिले के लोगों में काफी नाराजगी भी देखने को मिल रही है।
कन्हान में इलेक्ट्रिक कार्य के चलते बंद
बालाघाट रेलवे स्टेशन होकर गुजरने वाली स्पेशल ट्रेन रीवा इटारसी आठ, दस, 13 व नौ, 11 व 14 अगस्त तक बंद रहेगी। कन्हान में इलेक्ट्रिक कार्य के चलते बंद किया गया है। त्योहार के समय में निश्चित ही ट्रेन के बंद होने से यात्रयों को परेशानी होगी। -केएम चौधरी, मुख्य रेलवे स्टेशन प्रबंधक, बालाघाट