बालाघाट। नईदुनिया प्रतिनिधि।
गुरुवार को महाशिवरात्रि त्योंहार के अवसर पर स्थानीय शंकरघाट में महाशिवरात्र महोत्सव का आयोजन किया जाता है और इस लगातार 19 वर्षो से महाकाल सेना व बब्बर सेना समिति द्वारा शिव बारात निकाली जाती है। इसी कड़ी में बुधवार को नगर में शिव बारात निकाली जाएगी जो शंकरघाट पहुंचेगी यहां भगवान शिव व माता पार्वती का विवाह संपन्ना कराकर शिव महोत्सव मनाया जाएगा।
श्रीराम मंदिर व नवेगांव से निकलेगी पालकी
समितियों के पदिाधकारी संयोग कोचर, डाली दमाहे, अंजु कसार ने बताया कि वर्तमान समय में चल रही कोरोना महामारी को देखते हुए शिव बारात में शामिल होने सभी भक्तों से कहा गया है कि वे कोरोना नियमों का पालन करते हुए ही शिव बारात में शामिल हो और शारीरिक दूरी व मास्क का उपयोग जरुर करें। उन्होंने बताया कि पुराने श्रीराम मंदिर से शिवजी की पालकी निकाली जाएगी और नवेगांव से माता पार्वती की पालका निकाली जाएगी दोनों ही पालकी हनुमान चौक पर एकत्रित होगी जहां से विभिन्ना रास्तों से होते हुए शिव बारात शंकरघाट पहुंचेगी।
मलंग बाबा होंगे मुख्य आर्कषण का केंद्र
पदाधिकारियों ने बताया कि इस वर्ष शिव बारात में विशेष रुप से सिरसा हरियाणा के मलंग बाबा शामिल होंगे जो अपने अनोखे अंदाज में भक्तों के बीच मौजूद होंगे। इसके अलावा कर्नाटक के चोलाधारी हनुमान जी, जयपुर से 108 मुख वाली महाकाली स्वरुप के अलावा महाराष्ट्र से विभिन्ना झांकिया भी शामिल होगी। उन्होंने बताया कि मजदूर हम्माल संघ के मजदूरों द्वारा अपने एक दिन का मानदेय देकर महाशिवरात्रि महोत्सव में भंडारे का आयोजन किया जा रहा हैं। शिव बारात की जानकारी देने के दौरान विजय कोठारी, हितेश माहुले समेत अन्य मौजूद रहे।