Balaghat Accident: बाइक सवार तीन युवक पुल से गिरे, दो की मौत, एक की हालत गंभीर
यह घटना उस समय हुई जब तीनों युवक अपने गांव कलेगांव से कुमादेही निकले थे। इस घटना में दो युवकों की मौत हो गई। वहीं घायल युवक सुब्बू पुसाम 11 वर्ष कलगाव निवासी को बैहर के अस्पताल से जिला अस्पताल बालाघाट रेफर किया गया जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
Edited By: Dheeraj Belwal
Publish Date: Sat, 21 Jun 2025 07:10:31 PM (IST)
Updated Date: Sat, 21 Jun 2025 07:10:31 PM (IST)
नदी में डूबने से दो युवक की मौत। नईदुनिया प्रतिनिधि, बालाघाट। बैहर थाना अंतर्गत बुदबुदा नदी पुल में तीन युवक मोटरसाइकिल सहित गिर गए जिनमें गंभीर रूप से घायल दो युवक की मौत हो गई। यह घटना उस समय हुई जब तीनों युवक अपने गांव कलेगांव से कुमादेही निकले थे। मृतक दोनों युवक जिनमें महेंद्र सिंह पिता सेव कुमार मरकाम 35 वर्ष और जगत सिंह पिता संतुसिह उइके 32 वर्ष दोनों ग्राम कलेगांव थाना बैहर निवासी है।
गांव कलगांव से ग्राम सरेखा जा रहे थे तीनों युवक
मामले के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार महेंद्र सिंह मरकाम अपने परिवार के साथ खेती किसानी करता था। शाम 6.30 बजे करीब वह अपने गांव के जगत सिंह उइके और सुब्बू पुसाम के साथ अपनी मोटरसाइकिल अपने गांव कलगांव से ग्राम सरेखा जाने निकले थे। मोटरसाइकिल महेंद्र चला रहा था। कलगाव से सरेखा जाते समय मोटरसाइकिल की तेज रफ्तार तेज थी।
मोड पर अनियंत्रित होकर नदी में गिरी बाइक
यह तेज रफ्तार मोटरसाइकिल बुदबुदा नदी पुलिया के मोड पर अनियंत्रित हो गई और तीनों युवक मोटरसाइकिल सहित पुल से नदी में गिर गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दो युवकों के शव बरामद कर पंचनामा कार्रवाई को पूर्ण किया है। इस घटना में घायल युवक सुब्बू पुसाम 11 वर्ष कलगाव निवासी को बैहर के अस्पताल से जिला अस्पताल बालाघाट रेफर किया गया है।