Balaghat News : ट्रेन की चपेट में आने से ट्रैक्टर ड्राइवर की मौत
वारासिवनी थाना के ग्राम बनियाटोला में हुई घटना
By Mukesh Vishwakarma
Edited By: Mukesh Vishwakarma
Publish Date: Tue, 23 Aug 2022 11:46:12 AM (IST)
Updated Date: Tue, 23 Aug 2022 11:46:12 AM (IST)

बालाघाट, नईदुनिया प्रतिनिधि। वारासिवनी थाना के ग्राम बनियाटोला में ट्रेन की चपेट में आने से 40 वर्षीय व्यक्ति मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को शव बरामद कर लिया है। घटना सोमवार रात 12 बजे की बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि सोमवार की रात गोंदिया से कटंगी चलने वाली ट्रेन के सामने आने से राजेंद्र पिता मदन सिंह भलावी 40 वर्ष वार्ड नंबर 15 वारा निवासी ग्राम बनियाटोला में कसार किराना दुकान के पीछे ट्रेन की चपेट में आ गया, जिसकी सूचना ट्रेन ड्राइवर ने तुरंत अपने अधिकारियों को दी। इस घटना से अधिकारियों ने घटना ट्रैकमैन को अवगत कराया, जिसके बाद ट्रैकमैन ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर वारासिवनी पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मंगलवार को मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कार्रवाई पूरी की। शव का पीएम करवाकर परिजनों को सौंपकर घटना को जांच में लिया हैं।
ट्रैक्टर ड्राइवर था मृतक
बताया जाता हैं कि राजेंद्र भलावी ट्रैक्टर ड्राइवर था। जो ग्राम कायदी निवासी लखन नगपुरे का ट्रैक्टर चलाता था। शायद देर रात कार्य से लौट रहा था। इसी दौरान ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।
शव का पोस्टमार्टम कर स्वजन को सौंपा
ग्राम बनियाटोला में 40 वर्षीय व्यक्ति गोंदिया से कटंगी जा रही ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। शव बरामद कर पंचनामा बनाकर स्वजनों के बयान दर्ज कर लिए गए। शव का पीएम करवाकर स्वजनों को सौंप दिया गया है।-कैलाश सोलंकी, थाना प्रभारी, पुलिस थाना वारासिवनी