नईदुनिया प्रतिनिधि, बालाघाट/लांजी। लांजी से बालाघाट मार्ग पर ग्राम भिमोड़ी में बोलेरो टकराने की वजह से एक आठ साल के बच्चे की मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने वाहन में तोड़फोड़ कर दी और चालक सहित एक अन्य की पिटाई कर दी गई। पुलिस ने सूचना मिलने पर राजकुमार पिता घनश्याम गरूड़े 8 वर्ष ग्राम बिसोनी निवासी का शव बरामद किया। बताया गया कि राजकुमार के माता-पिता हैदराबाद रोजगार करने गए हैं। वह भिमोड़ी में अपने नाना के घर रहता था।
बोलेरो वाहन बालाघाट पुलिस एफएसएल टीम का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, रविवार को ग्राम भिमोड़ी में सभी ग्रामवासियों के द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व मनाया गया। शाम करीब 5 से 6 बजे के बीच श्रीकृष्ण जी की प्रतिमा विसर्जन करके ग्राम के लोग वापस हो रहे थे।
विसर्जन कार्यक्रम में राजकुमार गरूड़े भी शामिल था, जो कि विसर्जन करने के उपरांत सड़क किनारे घोटी घुसमारा मार्ग चौक प्रवेश द्वार के पास खडा था। इस दौरान लांजी की ओर से बालाघाट जा रहा पुलिस वाहन क्रमांक एमपी 50 जेडए 9919 जो बालाघाट पुलिस एफएसएल टीम का वाहन है, जिसमें प्रभारी महिला अधिकारी एवं टीम बैठी हुई थी। इस वाहन ने बालक को अपनी चपेट में ले लिया।
घटना के संबध में प्रत्यक्षदर्शी सरपंच प्रतिनिधि पुरुषोत्तम अस्तने सहित अन्य ने बताया कि सभी कन्हैया की प्रतिमा का विसर्जन करके वापस आ रहे थे। बालक सड़क के किनारे खड़ा हुआ था। तभी लांजी की ओर से आ रहा पुलिस वाहन जिसका चालक तेज गति से खतरनाक ढंग से लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए आया। बालक को जोरदार टक्कर मार दी, जहां बालक बोलेरो वाहन के बोनट टकराकर लगभग 10 फीट दूर जा गिरा, तुरंत ही स्थानीय लोगों के द्वारा बालक को उठाया गया तथा 100 डायल व 108 को सूचित किया गया, लेकिन दोनों ही वाहन समय पर नहीं पहुंचे।
बालक की हालत बिगड़ रही थी। ऐसे में बालाघाट की ओर से आ रहे वन विभाग के वाहन से बालक को सिविल अस्पताल लांजी लाया गया। जहां डॉ. अंकित खरोले, डॉ. अक्षय उपराड़े सहित टीम के द्वारा तत्काल सभी संभावनाओं के तहत उपचार किया गया। लगभग 25 मिनट बाद राजकुमार ने दम तोड़ दिया।
इधर, घटना की जानकारी लगते ही विधायक राजकुमार कर्राहे तुरंत ही सिविल अस्पताल लांजी पहुंचे। घटना के संबंध में कडी निंदा करते हुए कहा कि पुलिस ही लोगों को जानकारी देती है कि वाहन धीरे चलाना चाहिए। नियमो का पालन करे, लेकिन आज पुलिस वाहन चला रहे वाहन चालक से ही ऐसी लापरवाही हुई है।
जिन पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। यह हम सुनिश्चित करेंगे। मृत बच्चे के स्वजन को शासकीय योजनाओं सहित हमारे द्वारा जो भी संभावित मदद हो सकती है की जाएगी। पुलिस वाहन को लांजी पुलिस थाने में अभिरक्षा में रखा गया है। घटना के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
घोटी घुसमारा चौक में बोलेरो वाहन से टकराकर एक बालक की मौत हो गई। घटना के बाद कुछ ग्रामीण आक्रोशित हो गए थे। मामले में जांच की जा रही है। - ओमप्रकाश, एसडीओपी लांजी।