Balaghat News: मेडिकल दुकान में मिलीं कोडिन कफ सिरप की शीशियां
Balaghat News: मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई के दौरान मेडिकल दुकान से पुलिस को प्रतिबंधित कोडिन कफ सीरप की 15 शीशियां मिली हैं। इसके बाद पुलिस ने ड्रग इंस्पेक्टर को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है।
By Rahul Raikwar
Edited By: Rahul Raikwar
Publish Date: Sun, 13 Aug 2023 12:56:24 PM (IST)
Updated Date: Sun, 13 Aug 2023 12:56:24 PM (IST)
प्रतीकात्मक चित्र।Balaghat News: बालाघाट, नईदुनिया प्रतिनिधि। पिछले महीने प्रतिबंधित कोडिन कफ सिरप की अवैध खरीद फरोख्त का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की थी। इस मामले में गिरफ्तार आरोपितों की निशानदेही पर ये कार्रवाई आगे बढ़ रही है। पुलिस ने गत शाम मुखबिर से मिली सूचना पर सिंधु भवन के पास एक मेडिकल दुकान में छापामार कार्रवाई की है। जहां से कुछ मात्रा में प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप की शीशियां मिली हैं। हालांकि, पुलिस को उतनी बड़ी मात्रा में कोडिन कफ सिरप नहीं मिलीं, जितनी पुलिस को सूचना मिली थी।
14 से 15 कोडिन कफ सीरप मिलीं
कोतवाली थाना प्रभारी केएस गेहलोत ने बताया कि पुलिस टीम ने मेडिकल दुकान की जांच की थी। मौके से टीम को लगभग 14-15 कोडिन कफ सिरप की शीशियां मिलीं हैं। थाना प्रभारी गेहलोत ने बताया कि दुकान संचालक के पास वैध लाइसेंस है। पुलिस ने ड्रग इंस्पेक्टर को आगे की कार्रवाई के लिए कहा है। उनकी जांच के बाद, जो रिपोर्ट मिलेगी। उस आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि जिले में नशीली दवाओं के कारोबार का बीते दिनों एक मामला उजागर हुआ था। इससे पहले भी नशीली दवा को बिना पर्ची के बेचने के मामले में कई दवा व्यवसायी जेल की हवा खा चुके हैं।