बालाघाट (नईदुनिया प्रतिनिधि)। नक्सलियों तक हथियार पहुंचाने वाले गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद ज्यों-ज्यों पुलिस की जांच आगे बढ़ रही नया पर्दाफाश हो रहा है। गिरफ्त में आए आरोपितों ने जहां कुछ और नाम बताए हैं,वहीं पुलिस ने उनकी निशानदेही पर दो संदिग्धों को भी हिरासत में लिया है। बालाघाट व गोंदिया जिले में दबिश देकर पुलिस ने दो संदिग्धों को पकड़ा है। उनसे पुलिस पूछताछ कर रही है।
नक्सल हथियार की सप्लाई करने वाले महाराष्ट्र गोंदिया के रास्ते किरनापुर के बोरवन के जंगल में पहुंचकर नक्सलियों तक हथियार और उनकी जरूरत का सामान पहुंचाते थे। किरनापुर में बोरवन के जंगल के पास हथियार के साथ मिले युवकों का नक्सल कनेक्शन इस पूरे कारोबार को बोरवन के जंगल से जोड़ रहा है। अब तक पुलिस के सामने आई कहानी में राजस्थान से महाराष्ट्र तक आने वाले हथियार लंबा सफर तय कर बोरवन के जंगल तक पहुंच रहे थे। यहां से सीधे नक्सलियों तक हथियार पहुंचाने का काम कुछ स्थानीय कर रहे थे।
संदिग्धों ने बताई कहानी
पुलिसिया पूछताछ में पुलिस गिरफ्त में हथियार पहुंचाने वाले तस्करों की निशानदेही पर गिरफ्तार हुए संदिग्धों ने भी कई चौंकाने वाले पर्दाफाश किए हैं। बोरवन के जंगल में आरोपितों की मौज्ाूदगी और कुछ दिनों पहले यहां नक्सली एनकाउंटर को लेकर कई तरह की बातें पुलिस के जहन में आ रही हैं,उन्हें लेकर पूछताछ में आरोपितों ने न केवल पुलिस के संदेह को पुख्ता किया है,बल्कि कुछ और भी जानकारियां दी हैं।
अब तक स्थिति
-हथियार के साथ पकड़ाएं आठ आरोपित।
-तीन को रिमांड में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ।
-बालाघाट-गोंदिया से दो संदिग्ध और पकड़ाए।
- बोरवन के जंगल से जुड़ा है नक्सल हथियार कनेक्शन।
-कुछ और लोगों की पुलिस कर रही तलाश।
इनका कहना है
नक्सल हथियार की तस्करी करने की फिराक में किरनापुर में बोरवन के जंगल के पास पकड़े गए आरोपितों की निशानदेही पर कुछ और लोगों को पकड़ा गया है। इस मामले में बोरवन कनेक्शन सामने आया है। वहीं इसमें बालाघाट और गोंदिया से दो संदिग्धों को पकड़ा है। उनसे पूछताछ की जा रही है।
- अभिषेक तिवारी, एसपी बालाघाट