Balaghat Crime : पत्नी कर रही थी बेटे के पास जाने की जिद, गुस्साए पति ने कर दी हत्या
एमपी के बालाघाट के लांजी में एक पल के गुस्से ने पूरा परिवार उजाड़ दिया। बहेला के मनेरी गांव में कैलाश हटीले अपनी पत्नी सरिता को यह कहकर लाया था कि साथ रहेंगे, लेकिन पांच माह बाद ही वापस बेटे के पास जाने की हठ जान लेवा बन गई। सरिता हटीले ढाई साल से महाराष्ट्र के नागपुर में छोटे लड़के रमेश के साथ रहती थीं।
Publish Date: Fri, 28 Jun 2024 02:31:54 PM (IST)
Updated Date: Fri, 28 Jun 2024 02:31:54 PM (IST)
पुलिस हिरासत में आरोपित कैलाश हटीले।HighLights
- बहेला थाना के मनेरी गांव की घटना,आरोपित गिरफ्तार।
- धारदार कत्ता से पत्नी के सिर और गले में किया था वार।
- मनेरी के कोटवार मेथली लाल शेंडे ने दी हत्या की सूचना।
नईदुनिया न्यूज, लांजी। महाराष्ट्र के नागपुर में ढाई साल पहले 45 वर्ष की सरिता हटीले छोटे बेटे रमेश हटीले के साथ रहने के लिए गई थीं। पांच महीने पहले ही पति कैलाश साथ में रहने के लिए समझौता करके लाया था, लेकिन दोनों के बीच विवाद हुआ तो और पुनः बेटे के पास नागपुर जाने की जिद करने लगी। इस बात से गुस्साए कैलाश ने धारदार कत्ता से पत्नी के सिर और गले में मारकर हत्या कर दी। पत्नी की हत्या करने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
थाना में कोटवार ने दी सूचना
उपनिरीक्षक दीपक शर्मा ने बताया कि ग्राम मनेरी के कोटवार मेथलीलाल शेंडे ने सूचना दी कि मंगलवार को पोस्ट आफिस में था। तभी पता चला कि गांव के कैलाश हटीले ने अपनी पत्नी सरिता की हत्या कर दी है।
शव खून से लथपथ पास पड़ा था
कैलाश के घर जाकर खिड़की से देखा तो सरिता का शव खून से लथ पथ दरवाजे के पास पड़ा था। कोटवार मनेरी की रिपोर्ट पर आरोपित कैलाश हटीले के खिलाफ धारा 302 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।