Balaghat News : बालाघाट-जबलपुर रेलवे ट्रैक पर जंगली सुअर की कटकर मौत
Balaghat News वन परिक्षेत्र दक्षिण लामता सामान्य के मगरदर्रा की घटना, वन विभाग ने कराया सुअर का अंतिम संस्कार
By Dheeraj Bajpaih
Edited By: Dheeraj Bajpaih
Publish Date: Sun, 26 Mar 2023 01:25:46 PM (IST)
Updated Date: Sun, 26 Mar 2023 01:25:46 PM (IST)

Balaghat News बालाघाट,चरेगांव, नईदुनिया प्रतिनिधि। बालाघाट-जबलपुर रेलवे ट्रैक पर नर जंगली सुअर उम्र चार वर्ष की ट्रेन से टकराकर शनिवार की रात्रि मौत हो गई। रविवार को जंगल महुआ बीनने जाने वाले ग्रामीणों ने सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग ने पहुंचकर शव बरामद किया। घटना वन परिक्षेत्र दक्षिण लामता सामान्य अंतर्गत मगरदर्रा के जंगल की है।
जानकारी के अनुसार दक्षिण लामता सामान्य और उत्तर लामता सामान्य ये दोनों वन परिक्षेत्र कान्हा राष्ट्रीय उद्यान के कारीडोर से जुड़े हुए हैं। इतना ही नहीं सिवनी पेंच से भी सीमावर्ती बीट जुड़ी है। जिससे बाघ, तेंदुए, जंगली सुअर, नील गाय, सांभर, हिरण सहित अन्य वन्य प्राणी बहुतायत हैं। जो विचरण करते हुए सड़क और रेलवे ट्रैक तक पहुंच जाते हैं, लेकिन अधिकांश जंगल वाले क्षेत्र से रेलवे ट्रैक होकर गुजरी है। उसके बावजूद ऊंचाई वाली फैंसिंग नहीं लगवाई गई है, जिसके कारण वन्य प्राणियों की ट्रेन से टकराकर मौत हो रही है। इसके पूर्व भी चीतलों की मौत हो चुकी है, पर वन विभाग इस और ध्यान नहीं दे रहा है।
पोस्टमार्टम कराकर किया अंतिम संस्कार
वन विभाग द्वारा नर जंगली सुअर का शव बरामद कर पशु चिकित्सक डाक्टर घनश्याम परते को बुलवाकर पोस्टमार्टम करवाया गया। उसके बाद मगरदर्रा के जंगल में मृत जंगली सुअर का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
इनका कहना है
मगरदर्रा के जंगल से गुजरे रेलवे ट्रैक में नर जंगली सुअर की ट्रेन से टकराने की वजह से मौत हो गई। जिसका पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
शिवम गिरी गोश्वामी, वन परिक्षेत्र अधिकारी, दक्षिण लामता सामान्य।