वारासिवनी। शासन की छात्रों को स्वरोजगार योजना से जोडे की कड़ी में एक पहल करते हुए संस्था मौलाना आाद एजुकेशन सोसायटी डोंगरिया बालाघाट कायदी मदरसा ने संस्था में रह कर पढे वाले छात्रों के लिए मौलाना आाद सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन किया गया। अब इस संस्था में दीनी व स्कूली शिक्षा के साथ.साथ छात्रों को सिलाई का प्रशिक्षण भी मिलने लगेगा।इसके अतिरिक्त और भी व्यवसायिक प्रशिक्षण प्रारंभ होना हैं।जिससे छात्र आगे चल कर खुद का व्यवसाय कर सकेंगे।
छात्रों को दी गई टेलरिंग किटः संस्था के नामी मैनेजर मौलाना इरशाद इशाअती ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र में प्रशिक्षण लेने वाली पहली बैच में 12 छात्रों का चयन मेरिट के आधार पर किया गया हैं। आज इन चयनित छात्रों को संस्था की ओर से टेलरिंग सामग्री की एक.एक किट वितरित कर प्रशिक्षण का शुभारंभ कर दिया गया हैं। यह प्रशिक्षण शासन के मापदंड के अनुसार होगाए इसके बाद अगली बेचों में भी 12-12 छात्र लिए जायेंगे।
लगन व मेहनत से सीखेः इस प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन मुख्य अतिथि आनंद सिंह मंद्रेले पटेल रजेगांव के कर कमलों से सम्पन्ना हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता मौलाना सैयद ाकिर अली लालबर्रा ने की। अपने अध्यक्षीय भाषण में सैयद जाकिर अली ने छात्रों के लिए प्रशिक्षण केन्द्र प्रारंभ करने पर संस्था की प्रशंसा की तथा छात्रों को लगन व मेहनत के साथ सीखने एवं अपने उज्जवल भविष्य तथा देश की तरक्की को ध्यान में रखते हुए सेवा भाव से हर काम को करने की नसीहत दी। संस्था के सचिव डाक्टर फ़ारूक़ अंसारी द्वारा छात्रों को मुख्य अतिथि श्री मंदरेले का परिचय कराया तथा उनके पिता स्वर्गीय टुक्कन सिंह मंद्रेले पटेल के द्वारा संस्था मदरसा की स्थापना में दिए गए योगदान को बताया।