पुलिस को देख भागने के दौरान पेड़ से टकराई आरोपियों की कार, पुलिस ने धरदबोचा
एक दिन पूर्व ही वरला पुलिस ने अवैध हथियार के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए दो अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 6 देशी पिस्टल, 1 देशी कट्टा और 5 कारतूस जब्त किए थे।
Publish Date: Fri, 16 May 2025 08:10:13 PM (IST)
Updated Date: Sat, 17 May 2025 12:16:47 AM (IST)
-24 घंटे में वरला पुलिस ने दूसरे अंतर्राज्जीय अवैध हथियार तस्करों को पकड़ा।HighLights
- इस दौरान पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया।
- 6 देशी फायर आर्म्स, 4 कारतूस और एक कार बरामद की।
- वे भाग रहे थे कि इस दौरान उनकी कार पेड़ से टकरा गई।
नईदुनिया प्रतिनिधि, बड़वानी। जिले में अवैध हथियारों के विरूद्ध पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा हैं। महाराष्ट्र सीमा से लगे वरला थाने की पुलिस ने महज 24 घंटे के दौरान अंतर्राज्जीय अवैध हथियारों के तस्करों पर दूसरी बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर 6 देशी फायर आर्म्स, 4 कारतूस और एक कार बरामद की। आरोपित पुलिस को देखकर भागने लगे, इस दौरान उनकी कार पेड़ से टकरा गई। पुलिस ने उनको घेराबंदी कर पकड़ा।
![naidunia_image]()
बता दें कि एक दिन पूर्व ही वरला पुलिस ने अवैध हथियार के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए दो अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 6 देशी पिस्टल, 1 देशी कट्टा और 5 कारतूस जब्त किए थे।
एसडीओपी सेंधवा अजय वाघमारे एवं थाना प्रभारी वरला निरीक्षक सौरभ बाथम के अनुसार पुलिस ने घेराबंदी कर तीन आरोपितों यूसुफ पुत्र दादाभाई चौगुले निवासी घारगांव जिला अहमदनगर महाराष्ट्र, गणेश पुत्र चंद्रभान गायकवाड़ निवासी खांडगांव, तालुका संगमनेर सिटी जिला अहमदनगर महाराष्ट्र, और राहुल पुत्र बसंत अडाव निवासी ग्राम खड़की, तहसील कोपरगांव, जिला अहमदनगर महाराष्ट्र को गिरफ्तार किया। आगे की कार्रवाई जारी है।