बड़वानी (नईदुनिया प्रतिनिधि)। पानसेमल पुलिस ने महज 24 घंटे में तीन आरोपितों को पकड़ा। खास बात यह है कि इसमें एक बाल अपचारी भी है। पुलिस ने उनके कब्जे से 2.44 लाख 890 रुपये भी जब्त किए हैं।
पुलिस ने आरोपित युवराज उर्फ डोकिया, सोनु निवासी ब़ड़पुरा पानसेमल और एक बाल अपचारी को पकड़ा।
दरअसल थाना पानसेमल में 22 मई 2022 को भारत सिंह पिता आपसिंह चौहान निवासी ब़ड़पुरा पानसेमल ने रिपोर्ट किया कि उसके मकान के अंदर पीछे की साइड से चढ़ाव पर बनी रोशनदान की खि़ड़की तो़ड़कर घर के अंदर रखी गोदरेज की अलमारी से सोने की नग वाली अंगूठी 10 ग्राम कीमती 50 हजार रुपये, एक सोने की छोटी अंगूठी 5 ग्राम कीमती 25 हजार रुपये, मेरी पत्नी के चांदी के एक जो़ड़ बाटिया 700 ग्राम कीमती 35 हजार रुपये, चांदी के एक जो़ड़ क़ड़े 800 ग्राम कीमती 40 हजार रुपये चांदी के तिन जो़ड़ पायजेब पट्टी वाली जिनमें एक जो़ड़ 100 ग्राम कीमती 05 हजार रुपये की व दो जो़ड़ 50-50 ग्राम कीमती 05 हजार रुपये, चांदी की दो जो़ड़ बिछो़ड़ी 10 ग्राम कीमती 500 रुपये, एक काली मोती की पोतवाला मंगलसूत्र जिसमें 30 नग सोने के मोती कीमती 3 हजार रुपये तथा दो सोने के पेंडल 5 ग्राम कीमती 25 हजार रुपये, एक जो़ड़ सोने के कान के टाप्स 5 ग्राम कीमती 25 हजार रुपये व नगदी 40 हजार रुपये अज्ञात बदमाश कुल 253500 रुपये का मश्रुका चोरी कर ले गये है। केस दर्ज कर मामला विवेचना में लिया गया। आरोपितों को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया है।
बाइक चोरी के चार आरोपितों को पकड़ा
बड़वानी। पुलिस ने बाइक चोरी के एक आरोपित अमन निवासी जामनियापुरा बघाड़ी थाना ठीकरी, अनारसिंह निवासी बमनाली पटेल फल्या, सीला बमनाली पटेल फल्या, राहुल बमनाली पटेल फल्या को पकड़ा। एक बाइक जब्त की।
पुलिस के अनुसार 23 मई 22 को फरियादी ने थाना सिलावद आकर रिपोर्ट की कि मेरी बाइक अज्ञात चोर चुराकर ले गए। पुलिस ने अज्ञात आरोपितों पर धारा 379 के तहत केस दर्ज कर मामला जांच में लिया। मुखबिर की सूचना पर 4 संदिग्धों को पकड़ा गया। पूछताछ के बाद उन्होंने अपराध करना कुबूला। आरोपितों को न्यायालय में पेश किया गया।