बड़वानी (नईदुनिया प्रतिनिधि)। कोरोना की दूसरी लहर से पूर्व देश-प्रदेश के साथ 16 जनवरी से शुरू हुआ कोरोना टीकाकरण अब तीसरी लहर को देखते हुए चुनावी मोड पर आयोजित किया जाएगा। सोमवार से इसका महाअभियान के रूप में शुभारंभ होगा। जिले में पहले दिन 15 हजार लोगों का टीकाकरण का लक्ष्य है। इसके लिए 66 स्थानों पर केंद्र बनाए गए हैं। टीकाकरण के लिए गत दिनों से ही गांव-गांव, गली-गली में तरह-तरह के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। रविवार को कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा ने अपील की है कि अधिक से अधिक लोग टीका लगवाएं और राष्ट्रीय कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दर्ज करें। वहीं अपने बच्चों को सुरक्षित करने के लिए घर के बड़े वैक्सीन लगवाएं।
सोमवार को मतदान की तर्ज पर टीकाकरण केंद्रों पर आकर्षक साज-सज्जा की जाएगी। बारिश के मद्देनजर वाटर प्रूफ टेंट लगेगा, तो चाय-नाश्ते की भी व्यवस्था करवाई जाएगी। प्रशासन के साथ स्वयंसेवी, सामाजिक, धार्मिक संस्थाएं व समाजसेवी केंद्रों पर तैनात रहकर लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करेंगे। रविवार सुबह 11 बजे कलेक्टोरेट में इस संबंध में विशेष बैठक हुई। बताया गया कि प्रत्येक केंद्र पर झोनल अधिकारी, नोडल अधिकारी, सर्वे दल, आमंत्रण दल तैनात रहकर व्यवस्था संभाल रहे हैं।
दो माह में सभी को पहला टीका लगाने का लक्ष्य
कलेक्टर ने बताया कि जिले में टीकाकरण को लेकर प्रारंभिक दिनों में भ्रांतियां सामने आई थी। कैबिनेट मंत्री प्रेमसिंह पटेल सहित जनप्रतिनिधि इसको लेकर गांव-गांव पहुंचे और प्रचार-प्रसार किया। इससे अब लोग आगे आकर टीकाकरण करवाने लगे हैं। 17 लाख की आबादी वाले जिले में 10 लाख ऐसे लोग हैं, जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है। इसमें से अब तक हुए टीकाकरण में सिर्फ 15 प्रतिशत लोगों को टीका लगाया गया है। तीसरी लहर के मद्देनजर इसकी रफ्तार बढ़ाने के लिए विशेष अभियान के 10 दिनों में एक लाख और टीकाकरण का लक्ष्य है। इससे आबादी के मान से पांच-सात प्रतिशत और लक्ष्य पूर्ण होगा। वहीं प्रतिदिन 15 हजार का लक्ष्य पूर्ण होता है तो जुलाई से इतनी संख्या में वैक्सीन की मात्रा मिलने लगेगी। ऐसा होता है तो आगामी दो माह में पूरे जिले में शत प्रतिशत लोगों को पहला टीका लगाया जा सकेगा।
आनस्पाट पंजीयन के आधार पर लगेगी वैक्सीन
कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा ने स्लाइट के माध्यम से 21 से 30 जून तक चलने वाले विशेष टीकाकरण अभियान की जानकारी दी। सोमवार सुबह 10 बजे से जिलेभर में बनाए 66 केंद्रों एकसाथ टीकाकरण का शुभारंभ होगा। इस दौरान आनस्पाट पंजीयन के आधार पर 15 हजार लोगों को टीकाकरण का लक्ष्य है। कलेक्टर ने बताया कि कई सामाजिक संगठनों ने वैक्सीनेशन करवाने वालों के लिए लक्की ड्रा के माध्यम से पुरस्कृत करने की घोषणा की है। वहीं अभियान के जो भी गांव, वार्ड, निकाय सबसे पहले शत प्रतिशत वैक्सीनेशन करवाएगी, उसे राष्ट्रीय पर्व पर पुरस्कृत किया जाएगा। वर्तमान में जिले के ग्राम तलवाड़ा बुजुर्ग, कंसूल और बोरलाय पंचायत शत प्रतिशत वैक्सीनेशन की ओर अग्रसर है।
फेक्ट फाइल
जिला : बड़वानी
-21 से 30 जून तक महाभियान
-पहले दिन 15 हजार टीके का लक्ष्य
-जिले में बनाए 66 केंद्र
-सभी एसडीएम बने नोडल अधिकारी
-37 झोल अधिकारी रखेंगे नजर
-प्रत्येक केंद्र पर छह स्वास्थ्यकर्मी व अन्य कर्मी तैनात
किस केंद्र पर कितना लक्ष्य
विकासखंड बड़वानी : रेहगुन-सजवानी (200), बालकुआं (200), लोनसराखुर्द (200), तलुनखुर्द (200), बोरलाय (400), भवती (200), सौन्दूल (200), सिलावद (100), मेणीमाता (100), तलवाड़ा-बुजुर्ग (100), बड़वानी शहर के पीजी कालेज (600), शुभम पैलेस (500), पानवाड़ी की आंगनवाडी केंद्र (200), उत्कृष्ट विद्यालय बड़वानी (300)
विकासखंड पानसेमल : खेतिया (1100), पानसेमल (800), कानसूल (500), दोंदवाड़ा (200), मोयदा (100), मोरतलाई (500), मल्फा (200), करणपुरा (200), बहेड़िया (100), राखीखुर्द (100), निसरपुर (200), जूनापानी (200)
विकासखंड राजपुर : पलसूद (300), कन्या हायर सेकंडरी स्कूल पलसूद रोड पार्ट-1 (300), कन्या हायर सेकंरी स्कूल पलसूद रोड पार्ट -2 (300), राजपुर (400), ओझर (200), जुलवानिया (200), नागलवाड़ी (200), साली (200), भागसुर (200), मोयदा (200), छोटी खरगोन (200), नंदगॉव (100), बालसमूंद (200), दानोद (200), खजूरी (200), पिपरी (200)
विकासखंड ठीकरी : अंजड (300), ठीकरी (200), तलवाडा-डेब (200), दवाना (200), ब्राहम्णगांव (100), बिल्वारोड (100), दतवाडा (100), कुआं (100)
विकासखंड निवाली : निवाली (200), चाटली (100), जोगवाड़ा (100), मोगरीखेड़ा (100), पिपलधार (100)
विकासखंड सेंधवा : धनोरा (150), सेंधवा (600), बलवाड़ी (200), चाचरिया (100), वरला (200), धवली (50)
विकासखंड पाटी : गंधावल (100), रोसमाल (100), पलवट (100), बेड़दा (100), डोगरगाव (100)