सेंधवा(नईदुनिया न्यूज)।
ग्रामीण जनता को घर-घर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री नल जल योजना के तहत करोड़ों रूपये खर्च करने के बाद भी ग्रामीणों को योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। ताजा मामला शहर से आठ किमी दूर ग्राम पंचायत खेड़ी का है। यहां पीएचई विभाग के माध्यम से ठेकेदार द्वारा मुख्यमंत्री नल जल योजना के तहत करीब डेढ़ करोड़ की राशि से पेयजल टंकी निर्माण, पाइप लाइन बिछाने सहित अन्य कार्य किया गया था। करीब दो साल पूर्व ठेकेदार कैलाश वाणी निवाली द्वारा पेयजल टंकी का शुभारंभ कर पेयजल वितरण शुरू किया गया लेकिन ग्रामीणों को घर-घर पानी नहीं मिल पा रहा है। वहीं कुछ ग्रामीणों के अनुसार योजना शुरू होने के बाद से अभी तक उनके घर के सामने लगे नल में पानी नहीं आया। ऐसे में फलियों के लोग नलकूपों पर निर्भर है। बता दें कि पेयजल वितरण शुरू होने के बाद दो साल बाद तक योजना का संचालन ठेकेदार को करना है लेकिन ठेकेदार द्वारा पेयजल प्रदाय शुरू करने के बाद योजना के सुचारू संचालन को लेकर ध्यान नहीं दिया गया और ना ही पीएचई के जिम्मेदारों के द्वारा इस ओर कोई ध्यान दिया गया।
सरकार ने नल तो लगा दिया, लेकिन पानी नहीं आता
ग्राम खेड़ी के लच्छु फलिया निवासी तेरली बाई ने बताया कि घर के सामने लगा नल देखने का है, इसमें पानी नहीं आता है, मजबूरी में हैंडपंप से और दूर से पानी लाना पड़ रहा है। वहीं ममता बाई ने बताया कि सरकार ने नल तो लगा दिया, लेकिन पानी नहीं आता। सुधीर मालवीय ने बताया कि हमारे गांव में पानी की टंकी दो साल पहले बनी थी। शुरू में एक बार थोड़ा-थोड़ा पानी आया था। उसके बाद से नल में पानी नहीं आया। ग्राम खेड़ी के लच्छु फलिया निवासी पंकज पुत्र रामेश्वर ने बताया कि डेढ़-दो साल पहले ठेकेदार द्वारा घर के सामने पाइप छोड़ा गया था। कुछ समय पानी आया, उसके बाद से पानी नहीं आया। हैंडपंप खराब होने पर फलिये वालों को दूर-दूर से पानी लाना पड़ता है।
सीएम हेल्पलाइन से भी नहीं मिला पानी
योजना शुरू होने के बाद भी लोगों को पानी नहीं मिलने पर ग्राम खेड़ी निवासी रमेश डावर द्वारा मई 2021 में सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की गई थी। जिसके निराकरण को लेकर निर्माण एजेंसी को शिकायत की गई थी, लेकिन आज भी लोगों को पेयजल नहीं मिल पा रहा है। रमेश डावर ने बताया कि योजना शुरू होने के बाद भी दो साल से पानी नहीं मिल रहा है। रामेश्वर ब्राह्मणे ने बताया पेयजल टंकी बनने के बावजूद घर पर लगाए नल में पानी नहीं आता है।
सिर्फ पांच माह से नहीं हुआ वितरण
ठेकेदार कैलाश वाणी ने बताया कि फरवरी-मार्च 2019 से पेयजल प्रदाय शुरू किया गया था। 26 मार्च 2021 को बिजली बिल नहीं भरने से लाइन काट दिए जाने के कारण सिर्फ पिछले पांच माह से पेयजल प्रदाय नहीं हो पाया है। पीएचई एसडीओ आरके गुप्ता ने बताया कि ठेकेदार को पेयजल वितरण व्यवस्था सुचारू करने को कहा गया है। जल्द पेयजल शुरू कराया जाएगा। कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा ने मामला दिखवाकर नियमानुसार कार्रवाई की बात कही है।