Barwani News: सेंधवा पुलिस ने अंतरराज्यीय हथियार तस्करों को पकड़ा, सिकलीगर से पांच देसी पिस्टल भी जब्त
पुलिस के अनुसार आरोपितों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।
Publish Date: Thu, 06 Jun 2024 09:32:19 AM (IST)
Updated Date: Thu, 06 Jun 2024 09:32:19 AM (IST)
आरोपितों से हथियार व अन्य सामग्री जब्त करते हुए पुलिसकर्मी।HighLights
- पुलिस के अनुसार हथियार की डील करते हुए एक सिकलीगर को भी पकड़ा गया
- मुखबिर की सूचना के आधार पर सेंधवा पुलिस ने कार्रवाई की
- हरियाणा से बस में आए हथियार तस्करों को डील के दौरान ही गिरफ्तार कर लिया गया
नईदुनिया प्रतिनिधि, बड़वानी। सेंधवा थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय
हथियार तस्करों को पकड़ा। इनमें एक हरियाणा और दूसरा गैंगस्टर चंडीगढ़ का है। हथियार की डील करते हुए क्षेत्र के एक सिकलीगर को भी गिरफ्तार किया। दोनों कुख्यात गैंगस्टर पर चंडीगढ़ व हरियाणा में आधा दर्ज से अधिक हत्या के प्रयास, मारपीट के मामले दर्ज हैं।
सुमित उर्फ दिलावर उर्फ गोरखा निवासी गोहाना तहसील गांधीनगर जिला सोनीपत (हरियाणा) और राहुल उर्फ रैली राजपूत निवासी न्यू इंदिरा कालोनी मकान नंबर 709 चडीगढ़ को पकड़ा।
इनके साथ ही बड़वानी जिले के उमर्टी थाना अंतर्गत गांव वरला के सुमेर उर्फ मुलिया सिकलीगर को धरदबोचा। आरोपितों के कब्जे से पांच देशी पिस्टल जब्त किए गए। पुलिस ने यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर की।
हरियाणा से बस से आए थे
पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वे अवैध हथियार लेने उमर्टी में सुमेर सिंह उर्फ मुलिया के यहां आए थे। हरियाणा से वे बस से आए और हथियारों की डील के दौरान ही पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया।
तीनों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपितों को रिमांड पर भेजा गया। पुलिस ने बताया कि आरोपित सुमित उर्फ दिलावर उर्फ गोरखा के विरुद्ध हरियाणा में आठ अपराध और राहुल उर्फ रैली राजपूत पर चंडीगढ़ में तीन अपराध दर्ज हैं। दर्ज अपराधों में हत्या का प्रयास, मारपीट जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं।