बड़वानी। शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी के इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब और स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ द्वारा कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा एवं प्राचार्य डा एनएल गुप्ता के मार्गदर्शन में चुनाव के संबंध में संचालित किए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत 'मतदान का महत्व' विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यकर्ता प्रीति गुलवानिया और किरण वर्मा ने बताया कि इस स्पर्धा में 100 विद्यार्थियों ने सहभागिता की।200 शब्दों में लिखे गए निबंध में सभी युवाओं का मत है कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत की आधारशिला वयस्क मताधिकार है। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव एवं नगरीय निकायों के चुनाव हों या विधानसभा, लोकसभा के चुनाव सभी में भारतीय मतदाताओं ने निर्भीकता, निष्पक्षता, विवेक के साथ अपने मत की शक्ति का प्रयोग किया है और भारत को सशक्त बनाने में योगदान दिया है।
ये रहे विजेता
कार्यकर्ता स्वाति यादव, दिव्या पाटिल ने बताया कि निबंध लेखन का मूल्यांकन किया गया। प्रथम रवीना मालवीया, द्वितीय संतु सोलंकी और तृतीय स्थान पर मनीषा रावत रहीं। इन्हें प्रमाण-पत्र व पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन का अंतिम और तीसरा चरण 8 जुलाई को सम्पन्ना हो रहा है। युवाओं ने संकल्प किया कि पहले और दूसरे चरणों की तरह इस चरण में भी मताधिकार का प्रयोग करने के लिए अपने क्षेत्र के नागरिकों को प्रेरित करेंगे। मतदाता जागरूकता अभियान में डा मधुसूदन चौबे ने सहयोग दिया।
बालक खेल परिसर बड़वानी की रिक्त सीटों पर छात्रों का चयन 12 जुलाई को
बड़वानी। बालक खेल परिसर बड़वानी में रिक्त सीटों पर अनुसूचित जनजाति के कक्षा 6वीं से 8वीं तक के छात्रों का द्वितीय चयन 12 जुलाई को सुबह 7 बजे से बालक क्रीड़ा परिसर बड़वानी में किया जाएगा। संस्था प्राचार्य के अनुसार चयन प्रक्रिया टेलेंट सर्च में 100 मीटर दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, शटल रनिंग, सीट अप, अपर बाडी बैंड एंड रिच, स्टेंडिंग ब्रांडजम प्रतियोगिता के आधार पर की जाएगी। चयनित विद्यार्थियों को चयन के बाद संस्था के द्वारा हाकी, लान टेनिस, एथलेटिक्स में प्रशिक्षित किया जाएगा। बालक खेल परिसर में प्रवेश लेने के लिए छात्र की आयु 31 दिसम्बर 2022 की स्थिति में 14 वर्ष से कम होना चाहिए।
नेशनल लोक अदालत का आयोजन 13 अगस्त को
बड़वानी। मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार 13 अगस्त को भारत संचार निगम लिमिटेड द्वारा नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय बड़वानी में किया जाएगा। महाप्रबंधक दूरसंचार संजीव सिंघल ने बताया कि लोक अदालत में बीएसएनएल द्वारा उपभोक्ता की सुविधा के लिए जिला न्यायालय इंदौर, धार, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, झाबुआ, अलीराजपुर और तहसील न्यायालय महू, सांवेर, देपालपुर, हातोद में बकाया लैंडलाइन, ब्रॉडबैंड, एफटीटीएच सहित मोबाइल पोस्टपेड बिल संबंधी प्रिलिटिगेशन प्रकरणों का निपटान किया जाएगा। उपभोक्ता द्वारा पुराने बकाया बिल राशि जमा करने पर आकर्षक छूट नियमानुसार 10 से 50 प्रतिशत तक का लाभ उपभोक्ता को दिया जाएगा। उपभोक्ता के अनुरोध पर पुनः लैंडलाइन, ब्राडबैंड, एफटीटीएच सहित मोबाइल दूरसंचार सेवा प्रदान की जाएगी।