.webp)
नईदुनिया प्रतिनिधि, बड़वानी। शहर में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा हैं। मंगलवार सुबह वार्ड क्रमांक 9 में मकान के बाहर से दो वर्षीय बालक को कुत्तों का झुंड खींचकर ले गया। कुत्तों ने बच्चे को बुरी तरह नोंच दिया। इसके बाद स्वजन अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान बच्चे की मौत हो गई। घटना के बाद विपक्षी पार्षदों ने नपा पर लापरवाही के आरोप लगाए और बच्चे के स्वजनों को सहायता प्रदान करने और आवारा कुत्तों को पकड़ने की मांग की।

यह घटना न्यू हाउसिंग बोर्ड के पास सुबह 7 बजे की बताई गई हैं। अनिता चौहान ने बताया कि उनकी बहू घर में थी। वहीं 2 वर्षीय बच्चा शौर्य घर से बाहर निकला, तभी कुत्ते उसे खींचकर ले गया। इस दौरान 5-6 कुत्तों का झुंड बच्चे को नोंचने लगा। स्वजनों ने कुत्तों को भगाकर बच्चे को छुड़ाया और बच्चे को अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। बता दें कि शहर के वार्डांे में बड़ी संख्या में कुत्ते विचरण करते देखे जा सकते है। मुख्य रुप से न्यू हाउसिंग बोर्ड मैदान क्षेत्र में 30 से 40 की संख्या में कुत्तों का झुंड विचरण करता है।
घटना के बाद कांग्रेस पार्षदों ने परिसर में धरना देकर मृत बच्चे को न्याय दिलाने की मांग की। पार्षदों ने कहा कि नगर पालिका आवारा कुत्तों की समस्या पर ध्यान नहीं दे रही। इसको लेकर पार्षद व रहवासी अवगत करा रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष राकेशसिंह जाधव ने कहा कि शहर के पूरे 24 वार्ड में कुत्तों की समस्या है। आज जो घटना हुई, काफी विभत्स व दुर्भाग्यपूर्ण है। नपा को इसका हल निकालना चाहिए।
पार्षद व रहवासी इसको लेकर आए दिन शिकायत करते हैं, लेकिन उचित कार्रवाई हो रही। इसको लेकर आज नपा परिसर में धरना दिया और कलेक्टोरेट में ज्ञापन सौंपा। मृतक बच्चे के परिजन को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए। वहीं आगे कोई ऐसी घटना ना हो, इसके लिए शासन व प्रशासन इस ओर एक्शन लें। इस दौरान पार्षद हेमंत कुमावत, ईश्वर यादव, सचिन शर्मा, मुजीब कुरैशी, सलीम तिगाले, कैलाश जामसिंग, विष्णु बनडे, अरूण यादव आदि मौजूद थे।
कोतवाली थाना प्रभारी दिनेश सिंह कुशवाह के अनुसार दो साल के बच्चे पर कुत्तों ने हमला कर शरीर पर जगह-जगह काट लिया। गंभीर घायल होने से अस्पताल में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम किया है।
वहीं मामले को लेकर सीएमओ कुशल सिंह डोडवे ने बताया कि समय-समय पर कुत्तों को पकड़ने की कार्रवाई करते है। हालांकि इस दौरान एनजीओ और डॉग्स प्रेमी कार्रवाई रूकवा देते है।