ठीकरी। नगर में मंगलवार को एक 40 वर्षीय व्यक्ति का शव फांसी के फंदे पर झूलता पाया गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने निरीक्षण किया और मामला जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि संजय पुत्र बाबुलाल शिंदे निवासी ग्राम जामली जिला खरगोन, हालमुकाम ठीकरी का शव फांसी पर पाया गया है। संजय ठीकरी में किराए के मकान में रहता था। उसी मकान में विद्यार्थी भी किराए से रहते हैं। मंगलवार को बच्चों ने संजय का कक्ष बंद होने की सूचना मकान मालिक को दी। इस पर मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच दरवाजा खुलवाया तो संजय का शव फांसी के फंदे पर झूलता पाया गया। पुलिस ने मृतक के स्वजनों को इस बात की सूचना दी। पंचनामा बनाकर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में लिया है।
सरपंच के लिए 23 नामांकन जमा
अंजड़। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन सोमवार को नामांकन पत्र जमा कराने के लिए तहसील कार्यालय में देर शाम तक उम्मीदवारों की खासी भीड़ रही। देर शाम तक सरपंच के 23 व पंच पद के लिए 102 प्रत्याशियों ने नामांकन जमा किया। गांव की सरकार में अपनी हिस्सेदारी को लेकर महिला प्रत्याशियों की भी खासी भीड़ रही। कुछ महिला प्रत्याशी दुधमुंहे बच्चों को लेकर भी पहुंची।
पेड़ों की शाखाएं काटी
अंजड़। नगर परिषद द्वारा राजपुर मार्ग पर सड़क किनारे सूख चुके पेड़ों और रोड पर झुकी हुई पेड़ों की टहनियों की छंटनी करवाई जा रही है। स्काई लिफ्ट व अन्य संसाधनों से छंटनी का कार्य किया जा रहा है। नगर परिषद अध्यक्ष के मार्गदर्शन व सीएमओ मयाराम सोलंकी के आदेश पर रोड किनारे खतरनाक साबित होने वाली पेडों कि शाखाओं की छटाई का काम करने के दौरान मार्ग पर आवागमन कुछ देर बाधित हुआ।
पटवारियों ने सौंपा ज्ञापन
अंजड़। विभिन्ना प्रकार की फसलों व उपज की जानकारी पटवारियों द्वारा गिरदावरी रिपोर्ट में दी जाती है। इसके लिए सर्वे कार्य जियो फेंस तकनीक से हाना है लेकिन परेशानियों के चलते पटवारियों ने इसका विरोध किया है। पटवारियों ने मंगलवार को आयुक्त भू-अभिलेख भोपाल के नाम ज्ञापन राजस्व निरीक्षक हिरालाल अस्के को सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि नई व्यवस्था में कई तकनीकी खामियां हैं। इसमें समय बहुत अधिक लग रहा है। जबकि वर्तमान में पंचायत चुनाव सहित अन्य कई कार्य एक साथ चल रहे हैं। वहीं पटवारियों के पास एक से अधिक हल्के का प्रभार है। ऐसे में नई तकनीक से सर्वे किया जाना बहुत मुश्किल है। साथ ही अन्य परेशानियां भी हैं। इसके चलते पूर्व व्यवस्था को ही लागू रखने की मांग की गई। इस दौरान पटवारी संघ अध्यक्ष धमेंद्र सोलंकी, कन्हैयालाल कनासे, कपित मेवाड़े, राकेश लाखेणा, सुनील तरोले, मिनाक्षी वास्कले, प्रतिभा मालवीया आदि मौजूद थे।
महिला ने लगाए पुलिस पर आरोप
अंजड़। स्थानीय पुलिस गुमशुदा महिला को राजस्थान से खोज कर लाई है। इसकी गुमशुदगी थाने पर दर्ज थी। न्यायालय पेश किए जाने के बाद महिला ने आरोप लगाए कि उसे राजस्थान बेचा गया था और इस मामले में पुलिस सुनवाई नहीं कर रही है। ज्ञात हो कि विवाहिता की राजस्थान से बरामदगी कर राजपुर एसडीएम न्यायालय पेश किया गया। न्यायालय ने महिला को पति के सुपुर्द किया। इसके बाद महिला ने मीडिया को बताया कि उसे मजदूरी करने के लिए बोल कर ले जाया गया जबकि मजदूरी न करवाते हुए उसे राजस्थान ले जाकर तीन लाख 30 हजार में बेच दिया गया। महिला ने आरोप लगाए कि उसे ले जाने वाले व खरीदने वाले सहित सौदे में शामिल लोगों के नाम बताने के बावजूद पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही। उल्टा उसे धमकाया जा रहा है। राजपुर एसडीएम वीरसिंह चौहान ने बताया कि उक्त मामला पुलिस का है और पुलिस ही विवेचना करेगी। हमारे न्यायालय से महिला को पति के सुपुर्द कर दिया गया है। वहीं टीआई सोनू सितोले ने बताया कि महिला की गुमशुदगी थाना अंजड़ में दर्ज थी, इसे पुलिस ने राजस्थान से दस्तयाब किया है। महिला की पूर्व में भी इसी तरह दो बार घर से जाने पर गुमशुदगी दर्ज की जा चुकी है और पुलिस द्वारा तलाश कर लाया गया था। महिला के कथन के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।