बड़वानी(नईदुनिया प्रतिनिधि)।
स्थानीय शहीद भीमा नायक शासकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय के स्वयंसेवक भूषण पाटिल को राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर उच्च शिक्षा विभाग ने मप्र राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य स्तर पुरस्कार वर्ष 2019-20 के लिए नामित किया है। भूषण पाटिल ने कार्यक्रम समन्वयक प्रकाश गढ़वाल, कैंप कमांडर राहुल सिंह परिहार, जिला संगठक डा.आरएस मुझाल्दा व कार्यक्रम अधिकारी डा.बलराम बघेल के मार्गदर्शन में इकाई स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक प्रतिनिधित्व किया। मंगलवार को कालेज में उनका सम्मान किया गया।
जानकारी के अनुसार भूषण ने छह इकाई शिविर, चार जिला स्तरीय, चार विश्वविद्यालय स्तरीय, दो राज्य स्तरीय, दो राष्ट्रीय स्तरीय शिविरों के साथ मां तुझे प्रणाम के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय सीमा का भी भ्रमण जैसे आयोजन में भाग लिया। भूषण ने पुलिस प्रशासन का सहयोग कर बाढ़ के दौरान दो लोगों की जान भी बचाने पर कलेक्टर से सम्मानित हुए हैं। वे अब तक 22 बार रक्तदान भी कर चुके हैं। इसी तरह विभिन्ना सेवा व सामाजिक गतिविधियिों में सहभागिता की है। इस उपलब्ध पर प्राचार्य डा.एनएल गुप्ता, प्रशासनिक अधिकारी डा.प्रमोद पंडित, जिला संगठक डा.आरएस मुझाल्दा, डा.बलराम बघेल, डा.राजमलसिंह राव सहित स्वयंसेवकों ने हर्ष जताया।
पोषण पुर्नवास केंद्र में भर्ती बच्चों को मिलेंगे ड्राय फ्रूट के लड्डू
बड़वानी। जिले में बच्चों को कुपोषण से दूर करने के अभियान में अब बैंक नोट प्रेस देवास भी अपनी सीएसआर की राशि से सहयोग देगा। जिले के छह पोषण पुर्नवास केंद्रों में भर्ती कुपोषित बच्चों को 14 दिनों उपरांत घर लौटने के दौरान ड्राय फ्रूट के लड्डू वितरित किए जाएंगे। बच्चे घर पहुंचने के दौरान भी इन्हें खाकर सबल बने रहेंगे। कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा ने बताया कि आकांक्षी जिले को बैंक नोट प्रेस देवास ने अपने सीएसआर मद से मिशन बाल शक्ति कार्यक्रम को वित्त पोषित किया है। इसके अंतर्गत जिले में अति गंभीर कुपोषित बच्चों के पोषण स्तर में सुधार के लिए संचालित छह पोषण पुर्नवास केंद्रों में 14 दिन की समय सीमा पूर्ण करके जब बच्चे डिस्चार्ज होकर घर जाएंगेए तब उन्हें अत्यंत पौष्टिक व ऊर्जा से भरपूर ड्राय फ्रूट के लड्डे दिए जाएंगे। प्रतिदिन 200 ग्राम के मान से प्रत्येक बच्चे को 15 दिवस के लिए तीन किलो यह बाल शक्ति आहार प्रदान किया जाएगा।
नाबालिक से दुष्कर्म करने वाले की जमानत निरस्त
बड़वानी। तृतीय अपर सत्र न्यायालय सुशीला वर्मा ने नाबलिक से दुष्कर्म के मामले में आरोपित की जमानत निरस्त कर जेल भेजा है। अभियोजन की ओर से आरोपित के जमानत के आवेदन पर आपत्ति दुष्यंतसिंह रावत अतिरिक्त जिला लोक अभियोजन अधिकारी ने की। मीडिया प्रभारी कीर्ति चौहान ने बताया कि पीड़िता के पिता रात में सभी लोगों के सोने के बाद उसको अलग कमरे में ले जाकर उसके साथ मारपीट कर, जबर्दस्ती गलत काम करता था। साथ ही उसे डराता-धमकाता था कि यदि किसी को बताया तो जान से मार दूंगा। मामले में थाना बड़वानी में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। आरोपित ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से न्यायालय के समक्ष जमानत आवेदन पेश किया। आपराधिक कृत्य गंभीर प्रवृत्ति का होने के कारण दुष्यंतसिंह रावत अतिरिक्त जिला लोक अभियोजन अधिकारी ने आपत्ति ली। न्यायालय ने अभियोजन की दलील पर आरोपित का जमानत आवेदन निरस्त कर आरोपित को जेल भेजा गया।