मध्य प्रदेश के बड़वानी में अवैध हथियार व कारतूस के साथ अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार
आरोपित से पिस्टल और कारतूस जब्त कर आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपित के आपराधिक रिकार्ड जांचने पर आरोपित के विरुद्ध आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध होना पाया गया। आरोपित अंतरराज्यीय तस्कर होने से उससे पूछताछ की जा रही है।
Publish Date: Wed, 12 Feb 2025 08:35:17 PM (IST)
Updated Date: Wed, 12 Feb 2025 08:39:51 PM (IST)
नईदुनिया प्रतिनिधि, बड़वानी। हथियार तस्करी को लेकर पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। वरला थाना पुलिस ने अवैध हथियार व कारतूस के साथ अंतरराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया। वरला थाना प्रभारी सौरभ बाथम के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक उमर्टी से हथियार खरीद कर पेट्रोल पंप के पास रोड पर बस का इंतजार कर रहा है। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तत्काल टीम गठित कर रवाना किया। ग्राम बलवाड़ी धवली रोड पर पंप के पास खड़े युवक को गिरफ्तार कर तलाशी ली। उसके कब्जे से एक देशी पिस्टल और जेब से दो कारतूस बरामद हुए। जिससे नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम जुनैद पुत्र जमाल शेख निवासी एकता हाउसिंग सोसाइटी मिलिंद नगर पिंपरी थाना पिंपरी जिला पुणे महाराष्ट्र का होना बताया। आरोपित से पिस्टल और कारतूस जब्त कर आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपित के आपराधिक रिकार्ड जांचने पर आरोपित के विरुद्ध आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध होना पाया गया। आरोपित अंतरराज्यीय तस्कर होने से उससे पूछताछ की जा रही है।