नईदुनिया प्रतिनिधि, बड़वानी। राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए की टीम हथियार तस्करी के आरोपित बलजीतसिंह उर्फ राणा को लेकर बड़वानी जिले के ग्राम उमर्टी पहुंची। यहां पर बलजीत को साथ लेकर उसके घर व आसपास क्षेत्र में जांच पड़ताल की। जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने हथियारों की आपूर्ति से जुड़े एक बड़े आतंकी नेटवर्क के मामले में बलजीत को पकड़ा है।
जांच के बाद वापस ले गई एनआईए टीम
आरोपित व उसके सहयोगियों को लेकर एनआईए टीम ने पूछताछ की। वरला टीआई माधौसिंह के अनुसार एनआईए की टीम जांच कर उसे वापस ले गई। पुलिस द्वारा टीम को जांच के दौरान पूरा सहयोग किया गया। दरअसल, पिछले दिनों चंडीगढ़ में बड़वानी के उमर्टी निवासी आरोपित बलजीत को एनआईए की टीम ने हथियारों की तस्करी में गिरफ्तार किया था। पता चला है कि हथियारों का उपयोग व्यापक पैमाने पर आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए किया गया था।
गौरतलब है कि हथियार तस्करी को लेकर उमर्टी गांव पूरे देश में कुख्यात है। यहां के कुछ सिकलीगर आरोपितों द्वारा बनाए गए हथियारों की तस्करी अन्य राज्यों में भी हुई है। समय-समय पर पुलिस की जांच के साथ ही एनआईए की जांच भी यहां पर होती रहती है।
एनआईए टीम टीम बड़वानी के उमर्टी निवासी बलजीत को लेकर पहुंची थी। जांच के बाद एनआईए टीम बलजीत को वापस ले गई।
वरला टीआई माधौसिंह