पार्षद पुत्र समेत 3 पर प्रकरण का दर्ज
बैतूल (ब्यूरो)। मारपीट की एक शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने एक पार्षद पुत्र और उसके 2 साथियों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्घ किया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अर्जुन नगर में एक विवाह समारोह में बुधवार की रात्रि में पार्षद पुत्र सन्नी राठौर और उसके साथी सौरभ राठौर व कुलदीप त्रिवेदी द्वारा मारपीट की गई।
By
Edited By:
Publish Date: Fri, 04 Jul 2014 09:48:06 AM (IST)
Updated Date: Fri, 04 Jul 2014 09:48:06 AM (IST)
बैतूल (ब्यूरो)। मारपीट की एक शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने एक पार्षद पुत्र और उसके 2 साथियों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्घ किया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अर्जुन नगर में एक विवाह समारोह में बुधवार की रात्रि में पार्षद पुत्र सन्नी राठौर और उसके साथी सौरभ राठौर व कुलदीप त्रिवेदी द्वारा मारपीट की गई। इस पर अर्जुन नगर निवासी जितेंद्र मालवीय ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने तीनों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।