Betul News: ट्रेन से गिरकर 20 वर्षीय युवक की मौत गोरखपुर से यशवंतपुर जा रहा था
पुलिस द्वारा घटना स्थल से शव मुलताई अस्पताल लाया गया। बताया जा रहा है कि गोरखपुर से मृतक के परिजन आने के बाद सोमवार शव का पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंपा जाएगा।
By Lalit Katariya
Edited By: Lalit Katariya
Publish Date: Mon, 01 Apr 2024 12:30:58 PM (IST)
Updated Date: Mon, 01 Apr 2024 12:30:58 PM (IST)
HighLights
- गर्मी होने से गेट पर बैठकर सो रहा था युवक
- गुफरान पुटिंग एवम पेंटिंग का कार्य करता था
Betul News: मुलताई। मालेगांव एवम हतनापुर के बीच रेलवे ट्रेक पर ट्रेन से गिरकर एक 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई। घटना शनिवार रविवार की दरमियानी रात की बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुफरान पिता अकूब अली 20 वर्ष निवासी गोरखपुर पुटिंग एवम पेंटिंग का कार्य करने अपने दोस्त योगेश पांडे के साथ गोरखपुर से यशवंतपुर जा रहा था। रात में गर्मी के कारण वह ट्रेन के गेट पर बैठ गया था जहां से अचानक नीचे गिर गया। योगेश पांडे ने बताया कि वह ट्रेन में सोया था उसे 40 किलोमीटर आगे पता चला कि उसका दोस्त गुफरान ट्रेन से गिर गया है। उसने चैन पुलिंग का प्रयास किया इसके बाद वह नागपुर पहुंचा जहां से दूसरी ट्रेन से मुलताई आया। मुलताई आकर घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस द्वारा घटना स्थल से शव मुलताई अस्पताल लाया गया। बताया जा रहा है कि गोरखपुर से मृतक के परिजन आने के बाद सोमवार शव का पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंपा जाएगा।