पोस्ट कार्ड में लिखा, पापा वोट जरूर देना
24बीटीएल 2 बैतूल। जेएच कॉलेज बैतूल में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बैतूल के आदेशानुसार प्राचार्य डॉ.राकेश तिवारी एवं जिला समन्वयक डॉ.सुखदेव डोंगरे के मार्गदर्शन में कार्यक्रम संयोजक डॉ.अनिता सोनी, डॉ.रमाकांत जोशी, प्रो.मुकुंद चंदेल, डॉ.प्रगति डोंगरे, प्रो.निहारिका भावसार, कैम्पस एम्बेसडर ललित तायवाड़े, अमर
By
Edited By:
Publish Date: Sat, 24 Nov 2018 06:27:56 PM (IST)
Updated Date: Sat, 24 Nov 2018 06:27:56 PM (IST)
24बीटीएल 2
बैतूल। जेएच कॉलेज बैतूल में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बैतूल के आदेशानुसार प्राचार्य डॉ.राकेश तिवारी एवं जिला समन्वयक डॉ.सुखदेव डोंगरे के मार्गदर्शन में कार्यक्रम संयोजक डॉ.अनिता सोनी, डॉ.रमाकांत जोशी, प्रो.मुकुंद चंदेल, डॉ.प्रगति डोंगरे, प्रो.निहारिका भावसार, कैम्पस एम्बेसडर ललित तायवाड़े, अमरदीप भालेकर, दीपाली पांडे द्वारा छात्र-छात्राओं ने पोस्ट कार्ड लिखवाए। इस मौके पर डॉ.डोंगरे ने बताया कि विज्ञान संकाय, वाणिज्य संकाय, कला संकाय के छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने परिजनों से अनिवार्य रूप से मतदान करने का निवेदन किया। जिसमें संदेश देते हुए वोट का महत्व बताया गया और लोकतंत्र की मजबूती के लिए इसे जरूरी बताया गया। डॉ.अनिता सोनी ने बताया कि आज शनिवार को 900 छात्र-छात्राओं ने अपने परिजनों को पोस्ट कार्ड लिखे। पोस्ट कार्ड लेखन में मनोज बामने, मनीष कोशे, मोहन परमार, सलोनी सोनी, निकिता उइके,सलोनी बरवे आदि ने सराहनीय योगदान दिया।