बैतूल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। उधार में दिए गए रुपये वापस मांगने पर एक युवक की चाचा-भतीजे ने मिलकर लाठी और पत्थर से चोट पहुंचाकर हत्या कर दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया और दूसरे की सरगर्मी से तलाश प्रारंभ कर दी है।
मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिमाला प्रसाद ने बताया कि 26 मार्च की रात करीब 2 बजे ग्राम ग्राम ग्वारीढ़ाना से पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम का रामपाल मर्सकोले मर्दवानी से बज्जरवाड़ा जाने वाली कच्ची सड़क पर घायल होकर रक्तरंजित अवस्था में पड़ा है। थाना प्रभारी कोतवाली एवं चौकी प्रभारी पाढ़र के द्वारा अपने बल के साथ तत्काल मौके पर जाकर देखा तो रामपाल की मृत्यु हो चुकी थी तथा सिर मे पत्थर से कुचलने की चोट थीं। मृतक के पुत्र गौतम ने बताया कि रात करीब 10 बजे उसके पिता मृतक रामपाल मर्सकोले से ग्राम पीसाजोड़ी निवासी गुलाब सलामे और उसके एक साथी द्वारा उधारी के रुपयों को लेकर मारपीट की और बाइक पर बिठाकर कहीं ले गए थे। पुलिस ने इस आधार पर धारा 302, 201 के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपितों की तलाश प्रारंभ की। इसी दौरान आरोपित गुलाब सलामे ग्राम आठवां मील के करीब हाइवे पर पकड़ा गया।पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई तो उसने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि मृतक रामपाल उससे बार-बार उधारी के रुपये मांगने के लिये घर पर आता था और बेइज्जती करता था। शुक्रवार को भी उसने उधारी के पैसे घर पर आकर मांगे और गांव वालों के सामने बेइज्जत किया था। इसलिये अपने भतीजे अमित उइके निवासी ग्राम छुरी के साथ रात में बाइक से ग्राम ग्वारीढ़ाना गए और पहले रामपाल को लाठी से पीटा और फिर बाइक पर बिठाकर मर्दवानी से बज्जरवाड़ा जाने वाली कच्ची सड़क पर लेकर आए। वहां पर पत्थर से उसका सिर कुचलकर हत्या कर दी और लाश वही फेंककर दोनों अलग अलग भाग गए। पुलिस ने आरोपित गुलाब सलामे को गिरफ्तार कर फरारअमित उइके की पतासाजी के लिए अलग-अलग टीमें बना दी हैं।