मुलताई (नवदुनिया न्यूज)। बस स्टैंड से रेलवे स्टेशन मार्ग पर हाईस्कूल मैदान के बाद रेलवे का मार्ग स्थित है जो बारिश में पूरी तरह जर्जर हो चुका है। बारिश में मार्ग पर जगह-जगह छोटे बड़े गड्ढे हो गए हैं जिनमें पानी थमा रहता है। स्टेशन के पास नाले के पूर्व मार्ग पूरी तरह गड्ढों में परिवर्तित हो गया है जहां दोपहिया वाहन भी दुर्घटनाग्रस्त हो रहे है। गड्ढों में पानी भरा रहने के कारण वहां से दोपहिया वाहन भी निकलना मुश्किल हो रहा है तथा रात में स्थिति और भी खराब हो जाती है जब अंधेरे के कारण मार्ग के गड्ढे नजर नहीं आते। आवागमन करने वाले यात्रियों ने बताया कि पूरी बारिश के दौरान उन्हे गड्ढों मे से ही आवागमन करना पड़ा लेकिन मार्ग की मरम्मत नहीं हुई। वर्तमान में भी लगातार बारिश हो रही है जिससे उक्त मार्ग के गड्ढों में पानी भरा हुआ है तथा आसपास भी दोनों ओर मार्ग क्षतिग्रस्त होने से कीचड़ ही कीचड़ है। एैसे में आवागमन करने वाले यात्रियों को परेशानी हो रही है। मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त होने के बावजूद रेलवे द्वारा मार्ग की मरम्मत नहीं कराने से मार्ग से गुजरने वाले यात्रियों में रोष व्याप्त है। पूर्व में भी मार्ग क्षतिग्रस्त होने के कारण गड्ढों में मुरूम एवं मिट्टी डाल दी गई थी जिसके कुछ दिनों के बाद ही गड्ढे फिर उभर आए तथा विगत चार माह में गड्ढे वाहनों के गुजरने से बड़े हो गए हैं जिनमें पानी भरा होने के कारण उनकी गहराई का भी पता नहीं चलता। मार्ग से जब चारपहिया वाहन गुजरते हैं तो आवागमन करने वालों पर कीचड़ भी उछल रहा है। इधर मालगोदाम के पास भी सड़क क्षतिग्रस्त हुई है लेकिन सबसे अधिक परेशानी रोड क्रास कर गुजरने वाले नाले के पहले होती है जहां मार्ग की जगह मात्र गड्ढे ही नजर आते हैं। आवागमन करने वाले यात्रियों का कहना है कि स्टेशन तक पहुंच मार्ग साफ सुथरा होना चाहिए लेकिन उक्त मार्ग पर जहां गड्ढे हो चुके हैं वहीं गिट्टियां भी बिखरी पड़ी है जिससे दुर्घटना होने की भी संभावना बनी हुई है।