Betul News: जेएच कॉलेज में हुए कार्यक्रम में विधायक की उपेक्षा से नाराज कांग्रेसियों ने गेट पर जड़ा ताला
बैतूल विधायक निलय डागा के नेतृत्व में धरने पर बैठे, पुलिस-प्रशासन के अधिकारी समझाइश में जुटे।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Wed, 29 Sep 2021 03:39:51 PM (IST)
Updated Date: Wed, 29 Sep 2021 03:39:51 PM (IST)

बैतूल, नवदुनिया प्रतिनिधि। जयवंती हॉक्सर शासकीय महाविद्यालय बैतूल में मंगलवार को 353.09 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित छह अतिरिक्त अध्ययन कक्षों का वर्चुअल लोकार्पण किया गया। इस कार्यक्रम में स्थानीय कांग्रेस विधायक निलय डागा को बुलाया नहीं गया और न ही शिलालेख पर उनका नाम अंकित किया गया है। विधायक की उपेक्षा किए जाने से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को कॉलेज के प्रवेश द्वार पर ताला जड़ दिया और धरने पर बैठ गए। विधायक डागा के साथ कॉलेज पहुंचे कार्यकर्ताओं ने प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कक्षाओं में मौजूद छात्र-छात्राओं को भी बाहर कर दिया। इसके बाद उन्होंने प्राचार्य के कक्ष के सामने ही धरना प्रदर्शन प्रारंभ कर दिया।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि लोकार्पण कार्यक्रम में प्रोटोकॉल का पालन करते हुए स्थानीय विधायक को बुलाया जाना था और शिलालेख पर उनका नाम अंकित किया जाना था। कॉलेज प्रबंधन ने भाजपा के नेताओं के दबाव में विधायक की उपेक्षा की है। इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध करते हुए महाविद्यालय के प्रवेश द्वार पर ताला लगा दिया। कॉलेज प्राचार्य विजेता चौबे ने मौके पर पहुंचकर कहा कि विधायक का नाम शिलालेख पर अंकित न होने की जिम्मेदारी उनकी है और वे इस गलती के लिए माफी मांग रही हैं। विधायक का नाम शिलालेख पर अंकित कराया जाएगा।
कांग्रेस विधायक निलय डागा का कहना है कि प्राचार्य विजेता चौबे ने स्वीकार किया है कि सांसद एवं भाजपा नेताओं के दबाव में शिलालेख पर उनका नाम नहीं लिखा गया है। कॉलेज में प्रदर्शन की सूचना मिलते ही एसडीएम, तहसीलदार, एसडीओपी, टीआइ और पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है। कांग्रेसियों को समझाइश देकर प्रदर्शन खत्म कराने का प्रयास किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, जिले के प्रभारी एवं स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन मंत्री इंदरसिंह परमार द्वारा मंगलवार वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से जयवंती हॉक्सर शासकीय महाविद्यालय बैतूल में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा 353.09 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित छह अतिरिक्त अध्ययन कक्षों का लोकार्पण किया गया। जेएच कॉलेज में आयोजित इस कार्यक्रम में सांसद दुर्गादास उइके, पूर्व सांसद एवं पूर्व जनभागीदारी समिति अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, जिला भाजपा अध्यक्ष आदित्य शुक्ला, पूर्व जनभागीदारी समिति सदस्य मोहन नागर, जिला सहकारी नागरिक बैंक के अध्यक्ष अतीत पंवार, मंडल अध्यक्ष विकास मिश्रा, विक्रम वैद्य, जेएच कॉलेज की प्राचार्य डॉ. विजेता चौबे सहित कॉलेज स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस भी इस कार्यक्रम से वर्चुअल माध्यम से जुड़े थे। कॉलेज परिसर में लगाए गए शिलालेख पर सभी के नाम दर्ज हैं लेकिन स्थानीय विधायक का नाम नहीं लिखा गया है। इसे लेकर ही कांग्रेस में बेहद नाराजगी है।