Betul News: घर से भागे देवर और भाभी पुलिस गिरफ्त में चलती ट्रेन से कूदे, यह है मामला
एएसआई मजहर हुसैन ने बताया कि शिकायत पर पुलिस द्वारा देवर एवं भाभी को बेंगलुरु से लाया जा रहा था
By Hemant Kumar Upadhyay
Edited By: Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Mon, 05 Feb 2024 06:46:46 AM (IST)
Updated Date: Mon, 05 Feb 2024 07:08:23 AM (IST)
HighLights
- चिचंडा के पास चलती ट्रेन से कूदकर युवक व युवती घायल हो गए
- प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
- बेंगलुरु से पटना जा रही संघमित्रा एक्सप्रेस से दोनों कूदे थे
नईदुनिया न्यूज, बैतूल, मुलताई। चिचंडा के पास चलती ट्रेन से कूदकर युवक व युवती घायल हो गए हैं जिन्हें संजीवनी 108 से मुलताई अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना दोपहर 1 बजे की बताई जा रही है जब बेंगलुरु से पटना जा रही संघमित्रा एक्सप्रेस से दोनों कूद गए।
घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया
प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना के संबंध में बिहार के भोजपुर आरा निवासी युवक ने बताया कि उसकी पत्नी घर में ही रहने वाले मौसेरे भाई पंकज के साथ विगत 25 दिनों पूर्व बेंगलुरु चली गई थी, जिसकी शिकायत करने पर पुलिस द्वारा दोनों को बेंगलुरु से पकड़कर लाया जा रहा था।
ट्रेन धीमी हुई और कूद गए
चिचंडा के पास ट्रेन धीमी होने से उसकी पत्नी तथा भाई दोनों ही चलती ट्रेन से कूद गए, जिस पर ट्रेन की चेन खींचकर रोका गया तथा एक वाहन से मुलताई अस्पताल में भर्ती कराया गया।
शिकायत पर ला रहे थे दोनों को
बिहार के एएसआई मजहर हुसैन ने बताया कि शिकायत पर पुलिस द्वारा देवर एवं भाभी को बेंगलुरु से लाया जा रहा था, लेकिन मौका पाकर दोनों ट्रेन से कूदकर घायल हो गए।
भाई ने यह आरोप लगाया
इधर युवक ने बताया कि उसकी शादी को आठ वर्ष हो चुके हैं तथा 3 वर्ष की बेटी भी है। उन्होंने बताया कि उनकी मौसेरा भाई घर में रहता था जिसने उनकी पत्नी को बहलाफुसला कर बेंगलुरु ले गया था, जिसकी शिकायत उनके द्वारा पुलिस से की गई थी।