Betul News बैतूल। शराब पीकर परिवार के लोगों को जान से मारने की धमकी देने वाले शराबी ने पैसे न मिलने पर शक्कर में जहर मिला दिया। उसी शक्कर से चाय बनाई और पीने के कारण परिवार के तीन सदस्यों की हालत बिगड़ गई, उन्हें जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है।
जानकारी के अनुसार जिले के रावा ग्राम में निवास करने वाले रमेश झरबड़े शराब का सेवन करता है। नशे में वह परिवार के लोगों को जान से मारने की धमकी देता है। शुक्रवार को उसने पत्नी और भाई से हरिद्वार जाने के लिए रुपये की मांग की। परिवार के लोंगों ने उसे शराब पीने के कारण पैसे देने से मना कर दिया। इसी बात से नाराज होकर उसने किचन में रखी शक्कर में जहर मिला दिया।
शाम को रमेश की 16 वर्षीय बेटी श्वेता ने चाय बनाकर मां रवीना और चाचा उमेश झरबड़े को दे दी। तीनों ने चाय पी तो उसका स्वाद खराब लगने पर संदेह हुआ। कुछ ही देर में तीनों को उल्टी होने लगी तब जिस पात्र में शक्कर भरी हुई थी उसे देखा तो कुछ अलग पदार्थ मिला हुआ पाया गया। इसके बाद तत्काल ही डायल 100 को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को गंभीर हालत में शुक्रवार रात में जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
अस्पताल में भर्ती रमेश की पत्नी रवीना ने बताया कि पति दिन भर शराब का सेवन करता है और नशे में घर आकर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी भी देता है। शुक्रवार को पति नशे में घर आने के बाद पांच हजार रुपये की मांग करने लगा। उसे जब पैसे न होने का हवाला देकर पैसे देने से इनकार किया तो उसने शक्कर में जहर मिला दिया।
तीनों को जिला अस्पताल बैतूल में भर्ती कराया गया है जहां पर डाक्टर द्वारा उपचार किया जा रहा है। अस्पताल स्थित पुलिस चौकी में सभी के बयान दर्ज किए गए हैं।