गुस्से में पत्नी ने पति के सीने पर मार दिया चिमटा, वहीं मर गया... एमपी के बैतूल की घटना
Betul News: बैतूल जिले में एक महिला ने गुस्से में अपने पति के सीने पर रोटी पलटने वाला चिमटा मार दिया, जिससे पति की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर महिला को गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक जांच में घटना का कारण पारिवारिक विवाद सामने आया है।
Publish Date: Fri, 27 Jun 2025 08:27:13 AM (IST)
Updated Date: Fri, 27 Jun 2025 08:29:35 AM (IST)
HighLights
- बैतूल जिले के जामुन ढाना गांव की है यह घटना।
- चिमटे के वार से सीने में दर्द हुआ और मौत हो गई।
- विवाद के दौरान पत्नी को आ गया था तेज गुस्सा।
नईदुनिया प्रतिनिधि, बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में एक महिला ने गुस्से में अपने पति के सीने पर रोटी पलटने वाला चिमटा मार दिया। गंभीर चोट की वजह से पति की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
एसडीओपी मयंक तिवारी ने बताया कि शाहपुर क्षेत्र के जामुन ढाना गांव में गुरुवार दोपहर एक बजे आरोपित 45 वर्षीय महिला खुशमा का अपने 46 वर्षीय पति मनवारी मर्शकोले से किसी बात को लेकर विवाद हो गया।
गुस्से में आकर खुशमा ने रोटी पलटने के चिमटे को पति के सीने पर दे मारा। इस चोट से पति के सीने में तेज दर्द उठा और कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में घटना का कारण पारिवारिक विवाद सामने आया है।
हत्या में प्रयुक्त चिमटे को जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बीएनएस की धारा 103( 1) के तहत अपराध दर्ज किया है।