Betul News: नशे में फांसी पर लटका बेटा, मां ने चाकू से रस्सी काटकर बचाई जान
ग्राम भड़ूस की घटना। युवक ने सात साल पहले की थी लव मैरिज। उसकी हरकतों से तंग आकर पत्नी उसे छोड़कर चली गई मायके।
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Tue, 02 Apr 2024 06:40:51 PM (IST)
Updated Date: Wed, 03 Apr 2024 10:53:13 AM (IST)
युवक को डायल 100 स्टाफ ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया।बैतूल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम भड़ूस में शराब के नशे में धुत एक युवक अपने घर में ही फांसी का फंदा बनाकर झूल गया। गनीमत रही कि युवक के बेटे ने उसे ऐसा करते देख लिया और उसने तुरंत दूसरे कमरे में बैठी अपनी दादी को इसकी जानकारी दी। इस पर युवक मां भागी-भागी उस कमरे में पहुंची और चाकू से रस्सी काट दी। इससे युवक की बच गई। इसके बाद युवक नशे में अपनी मां से ही विवाद करने लगा। इस पर स्वजन ने डायल 100 को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया। घटना मंगलवार दोपहर की है। बताया जाता है कि युवक की पत्नी उसे छोड़कर मायके चली गई है। इसी से वह आहत है।
यह है मामला
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम भड़ूस निवासी लखन पिता संतोष साहू उम्र 32 वर्ष ने मंगलवार दोपहर करीब दो बजे घर में शराब के नशे में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। लखन के बेटे ने उसे फांसी पर लटका हुआ देखा तो इसकी सूचना घर में अपनी दादी को दी। दादी ने तत्काल चाकू से फांसी की रस्सी को काट दिया जिसमें युवक की जान बच गई। युवक की मां ने बताया है कि बेटे ने सात साल पहले लव मैरिज की थी, उसके दो बेटे भी है। वह हमेशा शराब पीकर लड़ाई-झगड़ा करता है और काम भी नहीं करता है, इससे नाराज होकर उसकी पत्नी एक बेटे को लेकर मायके चली गई और एक बेटा मेरे पास है। लखन ने शराब के नशे में ही फांसी लगाकर जान देने का प्रयास किया। फिलहाल उसे जिला अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है।