Betul News: आमला एयरफोर्स के दो जवान ताप्ती नदी में नहाते समय लापता, एसडीईआरएफ और एयरफोर्स की टीम कर रही तलाश
Betul News: आठनेर थाना प्रभारी राजन उईके ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि आमला एयरफोर्स के दो जवान पारसडोह ताप्ती नदी पर शुक्रवार को पहुंचे थे। नदी में नहाते समय लापता हो गए।
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Fri, 29 Sep 2023 08:44:24 PM (IST)
Updated Date: Fri, 29 Sep 2023 09:16:28 PM (IST)

Betul News: मुलताई (नवदुनिया न्यूज)। शुक्रवार को आठनेर थाना क्षेत्र के ग्राम धनोरा पारसडोह में ताप्ती नदी पर पिकनिक मनाने पहुंचे एयरफोर्स आमला के दो जवान पानी में नहाते समय लापता हो गए । एसडीईआरएफ, पुलिस और एयरफोर्स की टीम तलाश में जुटी हुई है। आठनेर थाना प्रभारी राजन उईके ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि आमला एयरफोर्स के दो जवान पारसडोह ताप्ती नदी पर शुक्रवार को पहुंचे थे। नदी में नहाते समय लापता हो गए।
एयरफोर्स के दो जवान आठनेर थाना क्षेत्र के ग्राम धनोरा पारसडोह ताप्ती नदी पर पिकनिक मनाने सड़क के रास्ते पहुंचे थे। दोनों ही ताप्ती नदी के गहरे पानी में नहाने उतरे लेकिन पानी में लापता हो गए। आठनेर पुलिस को सूचना दी गई जिस पर आठनेर थाना टीआई राजन उईके ने अपने सहयोगी पुलिसकर्मी के साथ मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को सूचना दी थी। बैतूल से एसडीईआरएफ की टीम मौके पर मौजूद हैं। पुलिस सूत्रों की जानकारी के अनुसार एयरपोर्ट आमला के वरिष्ठ अफसर भी यहां पहुंच गए हैं। एयरफोर्स, पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा दोनों लापता जवानों की तलाश शुरू की है। आठनेर थाना प्रभारी राजन उईके ने बताया है कि शुक्रवार को सुबह 9 से 10 बजे ताप्ती नदी में दो जवान गहरे पानी में उतरे थे और उसके बाद से लापता है। एयरफोर्स ,एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है।