Betul News: चलती ट्रेन में चढ़ते समय गिरा यात्री 50 मीटर तक ट्रेन के नीचे फंसा रहा
Betul News: सतर्कता बरतते हुए यात्री की जान बचाने वाली पाइंटमेन सत्यभामा कमलाशंकर पातरिया।
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Sat, 29 Apr 2023 06:14:34 PM (IST)
Updated Date: Sat, 29 Apr 2023 07:39:44 PM (IST)

Betul News: बैतूल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। जिले के घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन पर शनिवार को दोपहर में जीटी एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक यात्री की जान पाइंटमेन की सतर्कता से बच गई। रेलवे स्टेशन पर शनिवार दोपहर 3.15 बजे जीटी एक्सप्रेस जैसे ही रवाना हुई वैसे ही घोड़ाडोंगरी से भोपाल जाने के लिए चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान भोपाल निवासी 23 वर्षीय दानिश बेग का हाथ फिसल गया जिससे वह सीधे प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच में फंसकर घिसटते हुए जाने लगा।स्टेशन पर मौजूद महिला पाइंटमेन सत्यभामा कमलाशंकर पातरिया की नजर जैसे ही यात्री पर पड़ी तो उन्होंने लाल झंडी दिखाकर ट्रेन को रुकवाया। इसके बाद यात्री को ट्रेन के नीचे से निकाला गया।आंशिक चोट आने से स्टेशन पर ही प्राथमिक उपचार कराया गया। इसके बाद ट्रेन से भोपाल रवाना कर दिया गया। इस घटना के कारण जीटी एक्सप्रेस घोड़ाडोंगरी में करीब 15 मिनट तक रुकी रही। घोड़ाडोंगरी आरपीएफ के प्रधान आरक्षक एनएस सलाम ने बताया कि ट्रेन नंबर 12615 चेन्नई नई दिल्ली जीटी एक्सप्रेस में ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक यात्री गिर गया। यात्री प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच गिरा एवं करीब 50 मीटर तक ट्रेन के नीचे फंसा रहा। महिला पाइंटमेन सत्यभामा कमलाशंकर पातरिया ने उसे देखा और लाल झंडी दिखाकर जीटी एक्सप्रेस ट्रेन को रुकवाया।यदि ट्रेन नहीं रुकती तो उसके पहिये की पहिये की चपेट में आने से यात्री की जान भी जा सकती थी। ट्रेन के रुकने के बाद मौके पर घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन का स्टाफ एवं आरपीएफ घोड़ाडोंगरी के एएसआई एके सिंह, प्रधान आरक्षक एनएस सलाम पहुंचे और यात्री का प्राथमिक उपचार कराया गया।रेलवे के अधिकारियों और आम लोगों के द्वारा महिला पाइंटमेन की सतर्कता की सराहना की जा रही है।